लॉर्ड्स में लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। भारत ने इस मैदान पर सात बार लक्ष्य का पीछा किया, जिसमें केवल एक बार जीत हासिल की, चार बार हार का सामना किया, और दो मैच ड्रॉ रहे। भारत को लॉर्ड्स में लक्ष्य का पीछा करते हुए एकमात्र जीत 1986 में मिली थी, जब कपिल देव की कप्तानी में टीम ने 134 रनों का लक्ष्य पांच विकेट से हासिल किया था। यह लॉर्ड्स में भारत की पहली टेस्ट जीत थी। भारत ने इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें केवल तीन जीते—1986, 2014 (एमएस धोनी की कप्तानी में 95 रन से), और 2021 (विराट कोहली की कप्तानी में 151 रन से)।
2) भारतीय टीम में शामिल होने के लिए किया बहुत संघर्ष, सूर्यकुमार बोले- दोस्तों से बातें करना तक….
सूर्यकुमार ने भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू मार्च 2021 में 30 साल की उम्र में किया था। अब वह टी20 में नीली जर्सी का नेतृत्व करते हैं। सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ हाल में ही ‘हु इस द बॉस’ टॉक शो में नजर आए। यह टॉक शो पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह एवं उनकी पत्नी गीता बसरा होस्ट करते हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर व संघर्षों पर बात करते हुए अपने अनुभव साझा किए, और साथ ही उन्होंने भारतीय खेमे में शामिल होने के दौरान होने वाले मानसिक दबावों से निपटने में अपनी पत्नी देविशा के सहयोग एवं भूमिका की भी बात की।
3) ENG vs IND 2025: जो रूट ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, टेस्ट में चौथे नंबर पर 8 हजार रन बनाने वाले क्लब में हुए शामिल
दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 रन पूरे कर लिए। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। हालांकि, अपने करियर के शुरुआती दौर में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन चौथे नंबर पर आने से उन्हें काफी फायदा हुआ, और इस बल्लेबाज ने इस प्रारूप में इंग्लैंड की सफलता में अहम योगदान दिया।
4) लॉर्ड्स टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पूरा किया अपना स्पेशल शतक‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 25 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोई विकेट नहीं ले सके थे। लेकिन चौथे दिन रविवार को उनकी मेहनत रंग लाई। सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 22 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उन्होंने दिग्गज जो रूट(40), कप्तान बेन स्टोक्स (33), विकेटकीपर जेमी स्मिथ (8) और शोएब बशीर (2) को बोल्ड करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस प्रदर्शन के साथ सुंदर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेटों का आंकड़ा भी छू लिया।
5) संजय मांजरेकर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट; बोले 70-30…
लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का जब अंत हुआ तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना था कि भारत इस मैच को हार ही नहीं सकता, या तो यह मैच इंग्लैंड हारेगा या ड्रॉ होगा। मगर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मांजरेकर की भविष्यवाणी ही बदल गई, अब उन्होंने इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बता दिया है। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा है, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 58 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है। भारत जीत से अभी भी 135 रन दूर है।
6) फ्रेंचाइजी किंग है मुंबई इंडियंस! MLC के रूप में जीता 13वां खिताब, 7 महीने में तीसरी ट्रॉफी की अपने नाम
मुंबई इंडियंस आईपीएल की ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। MI ने मेजर क्रिकेट लीग के रूप में अपना 13वां टी20 खिताब जीत लिया है। 2023 के बाद मुंबई इस टूर्नामेंट में एक बार फिर कब्जा माने में कामयाब रही। वहीं पिछले सात महीने में उनके टी20 ट्रॉफी की बात करें तो इस फ्रेंचाइजी ने 2025 में SA20, WPL और अब MLC के रूप में तीसरा खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस जहां अभी तक वर्ल्ड वाइड 13 टी20 खिताब जीत चुकी है, वहीं अन्य कोई फ्रेंचाइजी दहाई के आंकड़े तक को नहीं छू पाई है।
7) इंग्लैंड के कोच की टीम इंडिया को खुलेआम वॉर्निंग, भारत के 6 विकेट हम पहले घंटे में ही…
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने एक साहसिक चेतावनी जारी कर कहा है कि उम्मीद है कि हम कल पहले घंटे में छह विकेट हासिल कर लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रेस्कोथिक ने कहा, “उस आखिरी घंटे ने मैच को अद्भुत बना दिया। हर कोई पूरी तरह से समर्पित था, दर्शक टीम के साथ थे। मैदान के चारों ओर की हलचल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।”
8) जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए वो कारनामा शुभमन गिल ने कर दिखाया, तोड़ा द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला ना चला हो, मगर वह इतिहास के पन्नों में जरूर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन पर आउट होने के बावजूद गिल ने यह कमाल किया है। दरअसल, इन 22 रनों के साथ गिल पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के उस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे हैं जिस पर वह 23 साल से राज कर रहे थे। इस रिकॉर्ड को ना तो सचिन तेंदुलकर तोड़ पाए और ना ही विराट कोहली। यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का।
You may also like
Jio vs Vi vs Airtel: किस कंपनी का OTT प्लान है सबसे सस्ता और बेस्ट?
तीन करोड़ प्रवासी वोटरों की अनदेखी कर रही सरकार : राजेश कुमार
गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बिहार में कांग्रेस को सम्मान दिया जाना चाहिए : पप्पू यादव
तेजस्वी यादव से उम्मीद ही क्या की जा सकती है : शाहनवाज हुसैन
साक्षरता की मशाल जलाने वाली आदिवासी नायिका तुलसी मुंडा, हजारों बच्चों का जीवन किया रौशन