साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में अपनी 7-सीटर कार किआ कैरेंस क्लेविस (Kia Carens Clavis) को आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी यह कार एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च की है. इससे पहले किआ ने अपनी इस कार को 9 मई को पेश किया था और किआ कैरेंस क्लेविस की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अब कंपनी ने किआ कैरेंस क्लेविस की कीमत के साथ इस कार के सभी वेरिएंट को पेश कर दिया है. आइए जानते हैं किआ कैरेंस क्लेविस की डिटेल्स के बारे में. किआ कैरेंस क्लेविस की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं किआ कैरेंस क्लेविस की कीमत की तो यह कार पूरे 7 वेरिएंट में पेश की गई है. अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमते भी अलग होती है. बेस वेरिएंट की शुरूआती कीमत 11.50 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 21.50 लाख रुपये तक जाती है. किआ कैरेंस क्लेविस फीचर्स और लुक्सन्यू लॉन्च किआ कैरेंस क्लेविस में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी आइस क्यूब हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 26.62 इंच ड्यूल स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल है. सेफ्टी के मामले में भी कार में कई एडवांस फीचर्स है. इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, एबीएस, ईबीडी जैसे कुल 30 सेफ्टी फीचर्स है. इसमें Level-2 ADAS भी शामिल है.लुक्स की बात करें तो कार देखने में काफी आकर्षक है. इसमें डिजिटल टाइगर फेस का नया वर्जन दिया गया है. वहीं कार के आगे और पीछे का डिजाइन भी काफी शार्प है, जो कार को काफी शानदार लुक दे रहा है.
You may also like
UNSC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कहा- बेगुनाहों की हत्या...पूजा स्थलों को निशाना बनाने के बाद शांति का उपदेश देना घोर पाखंड
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव, लेने जा रहे हैं तो पहले जान ले कीमतें
गैलेक्सी अपार्टमेंट अब सुरक्षा का किला, सलमान खान की हिफाजत में मुंबई पुलिस का कड़ा रुख
यूपी के डॉक्टर पर महिला बनकर अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला दर्ज
एफआईआर दर्ज होने के बाद से लापता एमपी के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर टिप्पणी को लेकर तीसरी बार माफी मांगी