Next Story
Newszop

Mahindra Bolero का नया अपडेटेड वर्जन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा बहुत कुछ खास, जानें डिटेल्स

Send Push
भारत की प्रमुख एसयूवी कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी बोलेरो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. अब कंपनी अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी के नए अपडेटेड वर्जन को पेश करने वाली है, जिसका नाम महिंद्रा बोलेरो बोल्ड और बोल्ड नियो है. नई महिंद्रा बोलेरो को नए लुक के साथ पेश किया जाएगा. ऐसे में लोगों को नई महिंद्रा बोलेरो काफी पसंद आने वाली है. आइए जानते हैं. नई महिंद्रा बोलेरो में ये होगा खासनई महिंद्रा बोलेरो बोल्ड मॉडल में इंटिरियर से लेकर एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं. कार के एक्सटीरियर में ब्लैक बंपर्स पर डार्क कलर के क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं. इसके अलावा कार के केबिन के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं. नई महिंद्रा बोलेरो बोल्ड नियो में भी कई बदलाव किए गए हैं और कार को ब्लैक थीम के साथ पेश किया है. महिंद्रा बोलेरो नई टैगलाइननई महिंद्रा बोलेरो बोल्ड की टैगलाइन हिंदी में है, जो "बेमिसाल जज़्बे की शान बोल्ड की नई पहचान" है. वहीं नई महिंद्रा बोलेरो बोल्ड नियो की टेगलाइन "बॉर्न बोल्ड, बिल्ट अनस्टॉपेबल" है. नई महिंद्रा बोलेरो के फीचर्सनई महिंद्रा बोलेरो में आपको डार्क क्रोम, एक्सटीरियर, स्पोर्ट ब्लैक फ्रंट बंपर, प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर, रूफ रेल (बोलेरो नियो में) और रियर व्यू कैमरा (बोलेरो नियो में) जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. महिंद्रा बोलेरो के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की ही तरह 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो इंजन 75bhp की पावर और 210 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
Loving Newspoint? Download the app now