भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइकें लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं. ऐसे शायद बहुत ही कम लोग होंगे, जिन्हें रॉयल एनफील्ड की बाइकें पसंद नहीं आती होंगी. वहीं दूसरी तरफ अब लोग धीरे धीरे ईवी की तरफ भी शिफ्ट हो रहे हैं. लोग अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है. रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइकरॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम फ्लाइंग फ्ली C6 (Flying Flea C6) है. कंपनी द्वारा यह बाइक इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च की जाएगी यानी यह बाइक जनवरी से मार्च 2026 में लॉन्च हो सकती है. रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सब-ब्रांड फ्लाइंग फ्ली के तहत लॉन्च करेगी. फ्लाइंग फ्ली C6 के बाद कंपनी अगले मॉडल के तौर पर फ्लाइंग फ्ली S6 लॉन्च करेगी. रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली C6 लुक्सरॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के लुक्स की बात करें तो फ्लाइंग फ्ली C6 का लुक पुरानी मोटरसाइकिलों से इंस्पायर्ड है, जिसमें फोर्ज्ड एल्युमिनियम गर्डर फोर्क और आर्टिकुलेटिंग मडगार्ड शामिल हैं. इस बाइक में एक स्लीक फोर्ज्ड एल्यूमिनियम फ्रेम और मैग्नीशियम बैटरी केस होगा, जो इसके डिजाइन को और भी बेहतरीन और आकर्षत बनाता है. नई इलेक्ट्रिक बाइक में अलग अलग वेरिएंट मिलेंगे. इसमें सिंगल सीट वाली बाइक और डुअल सीट वाली बाइक दोनों ही उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि इस बाइक को पहली बार इटली में आयोजित एक EICMA शो में शोकेस किया गया था.
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें