बजाज ऑटो ने ऑस्ट्रिया की मशहूर बाइक कंपनी KTM में को खरीदने का ऐलान किया है. अब बजाज सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि KTM की मालिक बनने जा रही है. इसके लिए बजाज की सब्सिडियरी कंपनी BAIHBV करीब ₹7,765 करोड़ (€800 मिलियन) का निवेश करेगी. ये कदम KTM को मौजूदा आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकालने और कंपनी के कामकाज को सही ट्रैक पर लाने के लिए उठाया गया है. फिलहाल, बजाज KTM की पैरेंट कंपनी Pierer Mobility AG (PMAG) में सीधे-सीधे नहीं, बल्कि उसकी एक होल्डिंग कंपनी PBAG के जरिए हिस्सेदारी रखता है. इस पूरी चेन में बजाज की प्रभावी हिस्सेदारी अब तक करीब 37.5% थी, लेकिन इस नए निवेश के बाद कंपनी कंट्रोलिंग स्टेक हासिल कर लेगी, यानी अब KTM पर बजाज का ज्यादा अधिकार होगा. KTM के साथ-साथ बजाज को Husqvarna और GASGAS जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स पर भी फैसले लेने का हक और कंट्रोल मिलेगा, क्योंकि ये सभी PMAG के तहत आते हैं. KTM को संकट से उबारने के लिए बजाज की बड़ी फाइनेंशियल मदद नवंबर 2024 में KTM और इसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों को पैसों की कमी के चलते ऑस्ट्रिया की अदालत की निगरानी में सेल्फ-एडमिनिस्ट्रेशन प्रोसेस में भेजा गया. ये प्रोसेस कंपनियों को खुद को पुनर्गठित (restructure) करने का मौका देती है, ताकि वे दिवालिया घोषित होने से बच सकें.फरवरी 2025 में क्रेडिटर्स (जिनसे KTM ने उधार लिया था) ने एक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी दी. इस प्लान के तहत KTM को 23 मई 2025 तक सभी दावों का 30% कैश में पेमेंट करना जरूरी है. अगर इस तारीख तक पैसे नहीं चुकाए गए, तो कोर्ट यह प्रोसेस खत्म कर देगा और कंपनी को दिवालिया घोषित कर सकता है. अब Bajaj Auto की सब्सिडियरी BAIHBV ने KTM को उबारने के लिए €800 मिलियन (लगभग ₹7,765 करोड़) की भारी भरकम मदद का वादा किया है. इस पैकेज की डिटेल्स कुछ इस तरह हैं: €200 मिलियन पहले ही FY24 और अप्रैल–मई 2025 के बीच चार हिस्सों में शेयरहोल्डर डेट के रूप में दिए जा चुके हैं. €450 मिलियन का सिक्योर्ड लोन जो सीधे KTM AG को दिया जाएगा. €150 मिलियन के कनवर्टिबल बॉन्ड्स, जिन्हें PBAG ने जारी किया और BAIHBV ने खरीदा. कोर्ट की निगरानी में फंड का इस्तेमालये सभी फंड्स कोर्ट-सुपरवाइज्ड एस्क्रो अकाउंट्स में जमा होंगे, ताकि क्रेडिटर्स का पेमेंट के समय पर हो सके और कंपनी की गतिविधियां दोबारा शुरू की जा सकें. अब कोर्ट इस रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की समीक्षा कर रहा है और जून 2025 के मध्य तक इसे अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इस डील के लिए अभी रेगुलेटरी अथॉरिटीज की मंजूरी जरूरीबजाज ऑटो द्वारा KTM की बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की यह डील अब ऑस्ट्रिया के रेगुलेटरी अथॉरिटीज (नियामक संस्थाओं) की मंजूरी पर टिकी हुई है. यानी इस डील को पूरा करने से पहले कुछ कानूनी और सरकारी अनुमतियां लेना जरूरी है. इस सौदे के हिस्से के तौर पर BAIHBV ने करीब ₹775 करोड़ के एक पुराने लोन की जिम्मेदारी भी ली है. इसके साथ एक शेयर गिरवी एग्रीमेंट भी शामिल है, ताकि कंपनी के शेयर जब्त न हों और रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस में कोई रुकावट न आए.बजाज का कहना है कि, 'हमने एक तरफ KTM की हिस्सेदारी लेने का कदम उठाया है (जो मंजूरी के अधीन है) और दूसरी तरफ कंपनी के कर्ज को चुकाने के लिए जरूरी पैसे दिए हैं. ये दोनों कदम मिलकर बजाज को दुनिया की सबसे पसंदीदा हाई परफॉर्मेंस बाइक कंपनी में बड़ी भूमिका निभाने का मौका देते हैं.' जब तक सभी जरूरी मंजूरियां नहीं मिल जातीं, KTM और उसकी पैरेंट कंपनी PBAG की मौजूदा स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं होगा.
You may also like
अमेरिकी रिपोर्ट का खुलासा: चीन देगा पाकिस्तान को परमाणु शक्ति, भारत निशाने पर
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! जैसलमेर-काठगोदाम समेत 8 ट्रेनों का बदला गया रूट, सफर से पहले जरूर चेक करें शेड्यूल
'Big row' on income tax: क्या नई और पुरानी कर व्यवस्था में आप भी हैं कन्फ्यूज? जानें क्या है बेहतर
Government scheme: 18 लाख रुपए के लोन पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान, कर दें आवेदन
ऑपरेशन सिंदूर रहा सफल, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व हमारे साथ: संजय सेठ