कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कार हुंडई i20 के लेटेस्ट वेरिएंट को पेश किया है. हुंडई i20 के नए वेरिएंट का नाम Magna Executive है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप हुंडई i20 Magna Executive को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. अगर आप इस कार को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो आप केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ हुंडई i20 Magna Executive को अपने घर ला सकते हैं. Hyundai i20 Magna Executive की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं हुंडई i20 Magna Executive की कीमत की तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको 52,000 रुपये आरटीओ, 40000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे. अन्य खर्चों को मिलाकर यह कार आपको कुल 8.43 लाख रुपये में पड़ेगी. Hyundai i20 Magna Executive की मंथली ईएमआईअगर आप Hyundai i20 Magna Executive को 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपको बैंक से 6.43 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा. अगर यह लोन आपको 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलता है, तो आपको हर महीने 10,345 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. ईएमआई पर कितनी महंगी पड़ेगी Hyundai i207 साल तक हर महीने 10,345 रुपये ईएमआई के रूप में देने पर आप कुल 8.69 लाख रुपये बैंक को देंगे. इस तरह से आप 2.26 लाख रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे. ऐसे में आपको Hyundai i20 Magna Executive 2.26 लाख रुपये महंगी पड़ेगी.
You may also like
श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा– ब्रैड हैडिन
कोटा सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त! छात्रा की मौत के बाद भी FIR न होने पर पुलिस को लगाई फटकार, माँगा जवाब
जोधपुर के बाजार में अचानक आग का गोला बनी महिला! CCTV में कैद हुई दहला देने वाली घटना, आग लगने का कारण अबतक अज्ञात
सोलर वॉटर हीटर: बिजली बचाने का स्मार्ट तरीका
Rajasthan Weather Alert: भट्टी बना राजस्थान 7 शहरों का तापमान 45°C के पार, जानिए मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट ?