नई दिल्ली: गुरुवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान पर क्लोज़ हुए. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 83,658 के लेवल पर ओपन हुआ और दिन के आख़िर तक ये 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,190 के लेवल पर क्लोज़ हुआ. वहीं निफ्टी 50 गुरुवार को 25,511 के लेवल पर ओपन हुआ और दिन के आख़िर तक ये 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,355 के लेवल पर बंद हुआ.
ऐसे में, गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अलग-अलग कारणों से नीचे दी गई कुछ कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.
Tata Consultancy Servicesशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र आईटी कंपनी TCS के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 0.33 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,395 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
दरअसल, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने अपने प्रॉफिट में वर्ष-दर-वर्ष 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, लेकिन अपने रेवेन्यू में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है.
Petronet LNG Limitedशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी Petronet LNG Limited के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 305 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी परफॉर्मेंस केमिसर्व लिमिटेड के साथ 1,200 करोड़ रुपये का रीगैसिफिकेशन एग्रीमेंट साइन किया है.
Glenmark Pharmaceuticalsशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी Glenmark Pharmaceuticals के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 4.69 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,904 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
Laurus Labsशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी Laurus Labs के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 793 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
ऐसे में, गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अलग-अलग कारणों से नीचे दी गई कुछ कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.
Tata Consultancy Servicesशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र आईटी कंपनी TCS के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 0.33 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,395 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
दरअसल, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने अपने प्रॉफिट में वर्ष-दर-वर्ष 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, लेकिन अपने रेवेन्यू में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है.
Petronet LNG Limitedशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी Petronet LNG Limited के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 305 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी परफॉर्मेंस केमिसर्व लिमिटेड के साथ 1,200 करोड़ रुपये का रीगैसिफिकेशन एग्रीमेंट साइन किया है.
Glenmark Pharmaceuticalsशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी Glenmark Pharmaceuticals के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 4.69 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,904 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
Laurus Labsशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी Laurus Labs के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 793 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा