आईफोन 17 का इंतजार आईफोन प्रेमियों को लंबे समय से हैं। इसकी लॉन्च डेट को लेकर काफी समय से कई कयास लगाए जा रहे हैं। iPhone 17 की भारत में लॉन्च डेट क्या है ये आप भी जानना चाहते हैं? ऐसा कहा जा रहा है की सीरीज के फोन सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकते हैं। कंपनी के द्वारा सितंबर में अपना वार्षिक लॉन्च इवेंट किया जा सकता है। इसे लेकर लोगों के कई सवाल है, जैसे आईफोन 17 के वेरिएंट कितने होंगे, फीचर्स क्या-क्या होंगे?
आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी लीक दुनिया भर के आईफोन प्रेमी एप्पल की नई सीरीज के फोन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे काफी लोग है जो एप्पल के नए फोन लॉन्च होते ही खरीद लेते हैं। ऐसा कहां जा रहा है कि एप्पल गलती से एप्पल टीवी पर नई सीरीज के फोन लॉन्च करने की डेट अनाउंस कर दी। दरअसल, कंपनी के द्वारा 9 सितंबर को होने वाले इवेंट का इनवाइट गलती से शेयर कर दिया गया था। हालांकि इसे बाद में हटा दिया गया। कंपनी आईफोन 17 एयर लॉन्च करने वाली है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझकर भी किया हो।
कितने होंगे वेरिएंट आईफोन 17 सीरीज 4 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। जिनमें -
1. रेगुलर iPhone 17,
2. स्लीक iPhone 17 एयर
3. प्रीमियम iPhone 17 Pro
4. iPhone 17 Pro Max
एप्पल ने जानबूझकर दी जानकारीएप्पल ने एप्पल टीवी पर 9 सितंबर को होने वाली इवेंट की जानकारी शेयर की थी। एप्पल शायद चाहती है कि उनके नए एयर मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो इसलिए ऐसा जानबूझकर किया हो। ताकि लोगों ने उत्सुकता बनी रहे। एप्पल के द्वारा अगस्त महीने के अंत तक आमतौर पर लॉन्च इनवाइट शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार समय से पहले शेयर करना और फिर उसे डिलीट कर देना आईफोन 17 सीरीज के फोन की चर्चा बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। भारत में भी नई सीरीज के एप्पल फोन के लिए संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने से लॉन्च हो सकते हैं।
आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी लीक दुनिया भर के आईफोन प्रेमी एप्पल की नई सीरीज के फोन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे काफी लोग है जो एप्पल के नए फोन लॉन्च होते ही खरीद लेते हैं। ऐसा कहां जा रहा है कि एप्पल गलती से एप्पल टीवी पर नई सीरीज के फोन लॉन्च करने की डेट अनाउंस कर दी। दरअसल, कंपनी के द्वारा 9 सितंबर को होने वाले इवेंट का इनवाइट गलती से शेयर कर दिया गया था। हालांकि इसे बाद में हटा दिया गया। कंपनी आईफोन 17 एयर लॉन्च करने वाली है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझकर भी किया हो।
कितने होंगे वेरिएंट आईफोन 17 सीरीज 4 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। जिनमें -
1. रेगुलर iPhone 17,
2. स्लीक iPhone 17 एयर
3. प्रीमियम iPhone 17 Pro
4. iPhone 17 Pro Max
एप्पल ने जानबूझकर दी जानकारीएप्पल ने एप्पल टीवी पर 9 सितंबर को होने वाली इवेंट की जानकारी शेयर की थी। एप्पल शायद चाहती है कि उनके नए एयर मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो इसलिए ऐसा जानबूझकर किया हो। ताकि लोगों ने उत्सुकता बनी रहे। एप्पल के द्वारा अगस्त महीने के अंत तक आमतौर पर लॉन्च इनवाइट शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार समय से पहले शेयर करना और फिर उसे डिलीट कर देना आईफोन 17 सीरीज के फोन की चर्चा बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। भारत में भी नई सीरीज के एप्पल फोन के लिए संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने से लॉन्च हो सकते हैं।
You may also like
इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के बहाने यूपी की चौसर सजाने में जुटे अखिलेश
नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद विंजो ने रियल मनी गेम हटाए, पोकरबाजी ने परिचालन रोका
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप
कहीं भी कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिएˈˈ इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8 की 8000mAh बैटरी की खबर से मचा तहलका, जानें डिटेल्स