राजकोट (गुजरात) की नॉनवोवन फैब्रिक निर्माता कंपनी Spunweb Nonwoven का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से निवेशकों के लिए खुल गया है। यह बुक-बिल्ट इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयर्स का है, जिसमें कुल 63.52 लाख शेयर्स जारी किए जाएंगे। कंपनी 90 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 61 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है। IPO में न्यूनतम निवेश 2,400 शेयर्स का है, जिसकी लागत करीब 2.30 लाख रुपये बैठती है। यह इश्यू 16 जुलाई को बंद होगा और कंपनी का शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।
खुलते ही टूट पड़े निवेशकग्रे मार्केट में इस इश्यू की धूम है इसलिए सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने ही इस एसएमई आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े और देखते ही देखते ये कुछ मिनटों में सब्सक्राइब हो गया। रिटेल इन्वेस्टर्स इस इश्यू के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं। दोपहर 12:15 बजे तक यह इश्यू 2.25 गुना सब्सक्राइब हो गया है। रिटेल कैटेगरी 3.90 गुना और एनआईआई कैटेगरी 1.37 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है।
36% GMP से निवेशकों में उत्साहIPO ओपन होने से पहले ही शेयर की बाजार में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में Spunweb का GMP करीब 35 से 36 रुपये चल रहा है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 36% का प्रीमियम दर्शाता है। इसका मतलब यह है कि यदि बाजार की स्थिति स्थिर रही, तो शेयर की लिस्टिंग 130 रुपये या उससे ऊपर हो सकती है।
कंपनी क्या बनाती है और कहां-कहां बेचती है?
Spunweb Nonwoven की स्थापना 2015 में हुई थी और यह कंपनी हाइजीन, मेडिकल, पैकेजिंग, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में उपयोग होने वाले स्पनबॉन्ड नॉन वोवन फैब्रिक बनाती है। कंपनी की 65% से अधिक आय हाइजीन सेगमेंट से आती है। इसके प्रमुख ग्राहकों में मिलेनियम बेबीकेयर्स, आरजीआई मेडिटेक और मायरा हाइजीन जैसी ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी USA, UAE, इटली, मिस्र और सऊदी अरब जैसे देशों में भी निर्यात करती है।
वित्तीय प्रदर्शन शानदार, FY25 में मुनाफा 98% बढ़ावित्तीय लिहाज से Spunweb Nonwoven ने बीते वर्ष (FY25) में जोरदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू 47% बढ़ा है, वहीं प्रॉफिट में 98% की छलांग देखने को मिली है। कंपनी का EBITDA भी साल-दर-साल दोगुना हुआ है, जिससे इसके फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं।
IPO फंड्स का इस्तेमाल कहां होगा?कंपनी ने बताया है कि इस IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, अपनी सब्सिडियरी कंपनी एसआईपीएल में निवेश और आंशिक कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
खुलते ही टूट पड़े निवेशकग्रे मार्केट में इस इश्यू की धूम है इसलिए सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने ही इस एसएमई आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े और देखते ही देखते ये कुछ मिनटों में सब्सक्राइब हो गया। रिटेल इन्वेस्टर्स इस इश्यू के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं। दोपहर 12:15 बजे तक यह इश्यू 2.25 गुना सब्सक्राइब हो गया है। रिटेल कैटेगरी 3.90 गुना और एनआईआई कैटेगरी 1.37 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है।
36% GMP से निवेशकों में उत्साहIPO ओपन होने से पहले ही शेयर की बाजार में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में Spunweb का GMP करीब 35 से 36 रुपये चल रहा है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 36% का प्रीमियम दर्शाता है। इसका मतलब यह है कि यदि बाजार की स्थिति स्थिर रही, तो शेयर की लिस्टिंग 130 रुपये या उससे ऊपर हो सकती है।
कंपनी क्या बनाती है और कहां-कहां बेचती है?
Spunweb Nonwoven की स्थापना 2015 में हुई थी और यह कंपनी हाइजीन, मेडिकल, पैकेजिंग, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में उपयोग होने वाले स्पनबॉन्ड नॉन वोवन फैब्रिक बनाती है। कंपनी की 65% से अधिक आय हाइजीन सेगमेंट से आती है। इसके प्रमुख ग्राहकों में मिलेनियम बेबीकेयर्स, आरजीआई मेडिटेक और मायरा हाइजीन जैसी ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी USA, UAE, इटली, मिस्र और सऊदी अरब जैसे देशों में भी निर्यात करती है।
वित्तीय प्रदर्शन शानदार, FY25 में मुनाफा 98% बढ़ावित्तीय लिहाज से Spunweb Nonwoven ने बीते वर्ष (FY25) में जोरदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू 47% बढ़ा है, वहीं प्रॉफिट में 98% की छलांग देखने को मिली है। कंपनी का EBITDA भी साल-दर-साल दोगुना हुआ है, जिससे इसके फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं।
IPO फंड्स का इस्तेमाल कहां होगा?कंपनी ने बताया है कि इस IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, अपनी सब्सिडियरी कंपनी एसआईपीएल में निवेश और आंशिक कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
शुभांशु शुक्ला के स्वदेशी किट के साथ किए गए प्रयोगों का लाभ पूरे विश्व को होगाः जितेन्द्र सिंह
हेमंत की सरकार में आदिवासियों की स्थिति हुई बदतर : बबलू
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में शोध करेगा रामगढ़ का निकेतन
सोलर प्लांट कंपनियां इको सिस्टम बना रहे और विकास भी ना रूके ऐसे कार्य करें : विश्राम मीणा
'अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशनः लेइंग दा फाउण्डेशन' विषयक कार्यशाला में 'मिशन निर्माण' पर प्रस्तुतीकरण