Next Story
Newszop

एलन मस्क अब बच्चों के लिए बना रहे हैं नया AI ऐप, Baby Grok होगा नाम, मिलेंगे ये खास एआई फीचर्स

Send Push
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब बच्चों के लिए एक नया एआई ऐप बना रहे हैं. इस नए एआई ऐप को एलन मस्क की कंपनी xAI ही बना रही है. xAI कंपनी ने पहले AI चैटबॉट Grok बनाया था. अब कंपनी खास बच्चों के लिए नया एआई ऐप बना रही है, जिसका नाम Baby Grok होगा. एलन मस्क ने Baby Grok के बारे में जानकारी देते हुए अपने एक्स पर पोस्ट किया है. आइए जानते हैं.



बच्चों के लिए एलन मस्क ला रहे Baby Grokएलन मस्क की कंपनी xAI अब AI चैटबॉट Grok का ही नया वर्जन बना रही है, जिसे खास बच्चों के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इस नए किड-फ्रेंडली वर्जन का नाम Baby Grok होगा. अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि "हम Baby Grok @xAI बनाने जा रहे हैं, जो बच्चों के लिए खास ऐप होगा." अपने पोस्ट में एलन मस्क ने Baby Grok के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

image



Baby Grok ऐप में क्या होगा खास?नया Baby Grok ऐप बच्चों को सुरक्षित, एजुकेशनल और एंटरटेनिंग AI एक्सपीरियंस देगा. इसी के साथ साथ इस ऐप पर केवल बच्चों की रुचि की ही चीजें आएगी. इसके अलावा नए Baby Grok ऐप से बच्चों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगी. साथ में बच्चे इस ऐप के जरिए खेलते खेलते भी काफी कुछ सीख सकते हैं. यह Baby Grok बच्चों को गंदे कंटेंट से दूर भी रखेगा. अब देखना यह है कि एलन मस्क की कंपनी xAI इस नए ऐप को कब लॉन्च करती है और इसमें बच्चों को क्या कुछ खास मिलने वाला है.

Loving Newspoint? Download the app now