Next Story
Newszop

यहां जानें दुनिया के सबसे महंगे क्रेडिट कार्ड के बारे में, भारत में केवल इतने लोग कर रहे हैं इस्तेमाल, जानें क्या है खासियत

Send Push
आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं. खासकर नौकरी करने वाले लोग आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते ही है. इतना ही नहीं लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह जानते हुए भी कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज होता है. क्रेडिट कार्ड का लोगों के बीच इतना लोकप्रिय होने की वजह इससे मिलने वाले फायदे हैं. दरअसल, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं, जिससे बचत होती है.



दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्डआज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं. दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड (American Express Centurion Card) है. आइए जानते हैं इस कार्ड की खासियत के बारे में.



अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन क्रेडिट कार्डअमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड बेहद खास कार्ड है. यह कार्ड केवल दुनिया के 1 लाख लोगों के पास ही है. साल 2013 में यह कार्ड भारत में लॉन्च किया गया था. भारत में लगभग 200 लोगों के पास ही यह क्रेडिट कार्ड है. यह क्रेडिट कार्ड केवल एक स्पेशल इनवाइट के जरिए ही प्राप्त होता है. यह इनवाइट केवल अमीर लोगों को ही भेजा जाता है. इसे अमेरिकन एक्सप्रेस एमेक्स ब्लैक कार्ड के नाम से भी जाना जाता है.



10 करोड़ है क्रेडिट कार्ड की लिमिटअमेरिकन एक्सप्रेस एमेक्स ब्लैक कार्ड की लिमिट 10 करोड़ रुपये तक है यानी इस कार्ड से 10 करोड़ रुपये तक की खरीदारी की जा सकती है. इस कार्ड की सालाना फीस 6 लाख रुपये है. इस क्रेडिट कार्ड में की तरह के फायदे मिलते हैं. इसमें प्रीमियम रेस्तरां, होटल्स, हवाई यात्रा, टूर और प्राइवेट जेट बुकिंग जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. 140 देशों के 1400 से भी अधिक एयरपोर्ट्स में इस कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाती है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए कई सारे काम आसानी से हो जाते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now