Next Story
Newszop

Dividend और Bonus Share का डबल डोज दे रही है ये नामी कंपनी; 7 Aug को शेयर रहेगा रडार पर

Send Push
नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार खुलते ही बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। जिसकी सबसे प्रमुख वजह डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत के ऊपर अतिरिक्त 25 फ़ीसदी टैरिफ की घोषणा को माना जा रहा है। खैर बाजार के इस माहौल के बीच में आज कुछ शेयरों में इन्वेस्टर्स का पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल सकता है। उन्हीं में एक शेयर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज है। फेविकोल बनाने वाली कंपनी Pidilite Industries Ltd ने बीते बुधवार को दो बड़े ऐलान किए हैं जिसका असर आज कंपनी के शेयरों पर लगभग पड़ना तय माना जा रहा है।



पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने बुधवार के दिन अपने इन्वेस्टर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने अपने निवेशकों को हर एक मौजूदा शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इस बोनस शेयर के लिए फिलहाल कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।



उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास इस कंपनी के पांच शेयर मौजूद होंगे तो आपको पांच अतिरिक्त बोनस शेयर दिए जाएंगे। इस पॉजिटिव खबर का असर गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में दिख सकता है।



दूसरी बड़ी घोषणा डिविडेंड को लेकर के हुआ है। बुधवार के दिन कंपनी ने हर एक मौजूदा शेयर पर ₹10 का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने आगामी 13 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। यानी अगर आप 13 अगस्त से पहले इस कंपनी के शेयर को खरीद लेते हैं तो आपको डिविडेंड के लिए योग्य माना जाएगा। उम्मीद है कि डिविडेंड पाने की लालसा में इन्वेस्टर्स 13 अगस्त से पहले इस शेयर में बड़ा निवेश कर सकते हैं।



पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 1.48% की तेजी के साथ 3,042 रुपए के भाव बंद हुआ है।



क्वार्टर रिजल्ट भी अच्छा रहापिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने बीते बुधवार के दिन FY26 का जून क्वार्टर रिजल्ट भी जारी किया है। जून क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18.17% बढ़कर के 678 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं रेवेन्यू सालाना दर 10.5% से बढ़कर के 3753 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now