Next Story
Newszop

इस स्टॉक में गिरावट से स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया को रातों-रात हुआ करोड़ों का लॉस, पोर्टफोलियो को लगा डेंट

Send Push
स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया के पोर्टफोलियो का एक स्टॉक इन दिनों नुकसान चल रहा है. उनके पोर्टफोलियो का एक स्टॉक तेजस नेटवर्क्स में मंगलवार को 10% तक की गिरावट हुई और उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ. केडिया ने पास तेजस नेटवर्क्स के 18 लाख शेयर हैं, जिनकी होल्डिंग वैल्यू 111.70 करोड़ रुपए है.



Tejas Networks Ltd के शेयर मंगलवार को 10% तक गिर चुके थे,लेकिन दिन के समाप्त होते होते निचले स्तर से कुछ रिकवरी हुई और स्टॉक 6.36% की गिरावट के साथ 653.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 11.38 हज़ार करोड़ रुपए है.



टाटा ग्रुप की दूरसंचार कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर मंगलवार को 9.93 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 629.65 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे. केडिया के पोर्टफोलियो में इस गिरावट से 12.55 करोड़ रुपए का लॉस हुआ.



तेजस नेटवर्क्स के तिमाही परिणामों (Q1FY26) के अनुसार कंपनी ने 202 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया. अपने वार्षिक परिणामों में कंपनी ने 8,923 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 447 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.



तेजस नेटवर्क्स ने जून तिमाही में 297 करोड़ रुपये का प्री-टैक्स लॉस दर्ज किया. यह पिछले साल इसी अवधि में हुए 122 करोड़ रुपये के प्री-टैक्स प्रॉफिट से काफी बड़ा बदलाव है.पिछले साल इसी तिमाही में हुए 77 करोड़ के प्रॉफिट की तुलना में कंपनी के लिए यह एक बड़ा नुकसान है.



तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड 75 से ज़्यादा देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए उच्च-प्रदर्शन वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पादों का डिज़ाइन और निर्माण करती है. तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड, टाटा समूह का एक हिस्सा है, जिसमें पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) बहुसंख्यक शेयरधारक है.



स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया ने अपनी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मार्च 2025 तक तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में 18,00,000 शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी है. इस तरह केवल 1 दिन में विजय केडिया को इस स्टॉक में 12,55,50,000 रुपये का नुकसान हुआ. इसके अतिरिक्त इस स्टॉक में मार्च 2025 तक प्रमोटर्स के पास 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 7.08 प्रतिशत हिस्सेदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 4.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Loving Newspoint? Download the app now