नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर मार्केट मामूली सी बढ़त के साथ बंद हुआ. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 80,625 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 0.07 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 80,597 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं निफ्टी 50 ने गुरुवार की सुबह 24,607 के लेवल पर ओपनिंग दी और 0.04 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,631 के लेवल पर बंद हुआ.
इसके साथ ही, इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स में पांच दिनों में से दो दिन गिरावट भी देखी गई. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे भी है, जिनमें इस हफ्ते लगातार तेज़ी देखने को मिली.
HBL Engineeringइस लिस्ट में पहला नाम एचबीएल इंजीनियरिंग का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 29 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी और यह 761 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 787 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 405 रुपये है.
Dreamfolks Servicesइस लिस्ट में दूसरा नाम ड्रीमफोल्क सर्विसेज का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 24 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.99 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 150 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 522 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 123 रुपये है.
SML Isuzuइस लिस्ट में तीसरा नाम एसएमएल इसुजु का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 18 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 4.78 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 4319 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 4328 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1028 रुपये है.
Craftsman Automationइस लिस्ट में चौथा नाम क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 11 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 7033 रुपये पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 7248 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 3700 रुपये है.
Pitti Engineeringइस लिस्ट में पांचवां नाम पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 1.04 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 975 रुपये पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1512 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 838 रुपये है.
इसके साथ ही, इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स में पांच दिनों में से दो दिन गिरावट भी देखी गई. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे भी है, जिनमें इस हफ्ते लगातार तेज़ी देखने को मिली.
HBL Engineeringइस लिस्ट में पहला नाम एचबीएल इंजीनियरिंग का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 29 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी और यह 761 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 787 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 405 रुपये है.
Dreamfolks Servicesइस लिस्ट में दूसरा नाम ड्रीमफोल्क सर्विसेज का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 24 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.99 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 150 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 522 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 123 रुपये है.
SML Isuzuइस लिस्ट में तीसरा नाम एसएमएल इसुजु का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 18 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 4.78 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 4319 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 4328 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1028 रुपये है.
Craftsman Automationइस लिस्ट में चौथा नाम क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 11 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 7033 रुपये पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 7248 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 3700 रुपये है.
Pitti Engineeringइस लिस्ट में पांचवां नाम पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 1.04 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 975 रुपये पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1512 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 838 रुपये है.
You may also like
10 करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की फिर भीˈ नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?
जर्मनी की पांच अग्रणी कंपनियां 18 अगस्त से पांच दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर
इंदौरः मंत्री सिलावट के प्रयासों से 3054 मरीजों को मिली 16 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता
सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, भोलेनाथ के जयकारों के साथ की पूजा अर्चना
गणेश पूजन महोत्सव का आगाज, बाल भक्तों ने किया आदि गणेश का अभिषेक