शेयर मार्केट में मंगलवार को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि इंडेक्स पर ऊपरी लेवल से बिकवाली का दबाव है, लेकिन कुछ सेक्टर के स्टॉक तेज़ी दिखा रहे हैं. डिफेंस सेक्टर में एक छोटे करेक्शन पॉज़ के बाद अब फिर से बाइंग देखी जा रही है. डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी में हैं.कुछ दिनों की गिरावट के बाद स्टॉक अब फिर रफ्तार पकड़ रहा है.इसमें हाल ही में स्टॉक स्प्लिट हुआ है और एक शेयर दो शेयर में बदला है, जिससे स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ी है.
Paras Defence and Space Technologies Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी के साथ 820 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि पिछले छह माह में देखें तो स्टॉक में 60% की तेज़ी है, लेकिन पिछले एक माह से स्टॉक में पॉज़ और हल्की प्रॉफिट बुकिंग चल रही है. पिछले एक माह में यह स्टॉक 6% की गिरावट में है. वैसे लॉन्ग टर्म में पारस डिफेंस मल्टीबैगर स्टॉक है और पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 230% है.
पारस डिफेंस में मंगलवार को लगातार 11 दिनों तक गिरावट होने के बाद अब खरीदारी आई.यह स्टॉक 7 जुलाई से 940 रुपए के लेवल से गिर रहा है. 775 रुपए के सपोर्ट लेवल से पारस डिफेंस में फिर खरीदारी आई है. डेली चार्ट पर हाई लेवल पर डबल टॉप फॉर्मेशन दिख रहा है और उसके बाद स्टॉक अच्छे रिट्रेसमेंट लेवल पर है. यहां से और तेज़ी आने पर 870 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट दिख रहे हैं. निचले लेवल पर 775 रुपए के लेवल पर स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन है.
डिफेंस सेक्टर में एक बार फिर खरीदारी आ सकती है और छह माह में 60% रिटर्न देने वाले पारस डिफेंस के शेयर प्राइस में एक बार फिर अपसाइड रैली देखी जा सकती है. स्टॉक में लगातार बाइंग होने से इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो हाई हो गया है. इसका पीई रेशो 101.06 है.
Paras Defence and Space Technologies एक कर्ज़ मुक्त कंपनी है जो रक्षा क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए जानी जाती है. कंपनी डिफेंस प्रोग्राम बनाने से लेकर मैन्टेनेंस करती है. कंपनी के पास डिफेंस स्पेस सॉल्यूशन के कई प्रोजेक्ट्स हैं. यह कंपनी स्पेस एप्लिकेशन में लार्ज साइज़ ऑप्टिक्स सप्लाय करती है,जो कि यूनिक काम है.
Paras Defence and Space Technologies Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी के साथ 820 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि पिछले छह माह में देखें तो स्टॉक में 60% की तेज़ी है, लेकिन पिछले एक माह से स्टॉक में पॉज़ और हल्की प्रॉफिट बुकिंग चल रही है. पिछले एक माह में यह स्टॉक 6% की गिरावट में है. वैसे लॉन्ग टर्म में पारस डिफेंस मल्टीबैगर स्टॉक है और पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 230% है.
पारस डिफेंस में मंगलवार को लगातार 11 दिनों तक गिरावट होने के बाद अब खरीदारी आई.यह स्टॉक 7 जुलाई से 940 रुपए के लेवल से गिर रहा है. 775 रुपए के सपोर्ट लेवल से पारस डिफेंस में फिर खरीदारी आई है. डेली चार्ट पर हाई लेवल पर डबल टॉप फॉर्मेशन दिख रहा है और उसके बाद स्टॉक अच्छे रिट्रेसमेंट लेवल पर है. यहां से और तेज़ी आने पर 870 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट दिख रहे हैं. निचले लेवल पर 775 रुपए के लेवल पर स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन है.
डिफेंस सेक्टर में एक बार फिर खरीदारी आ सकती है और छह माह में 60% रिटर्न देने वाले पारस डिफेंस के शेयर प्राइस में एक बार फिर अपसाइड रैली देखी जा सकती है. स्टॉक में लगातार बाइंग होने से इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो हाई हो गया है. इसका पीई रेशो 101.06 है.
Paras Defence and Space Technologies एक कर्ज़ मुक्त कंपनी है जो रक्षा क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए जानी जाती है. कंपनी डिफेंस प्रोग्राम बनाने से लेकर मैन्टेनेंस करती है. कंपनी के पास डिफेंस स्पेस सॉल्यूशन के कई प्रोजेक्ट्स हैं. यह कंपनी स्पेस एप्लिकेशन में लार्ज साइज़ ऑप्टिक्स सप्लाय करती है,जो कि यूनिक काम है.
You may also like
छत्तीसगढ़ की सड़कें जर्ज़र, कमीशनखोरी मुख्य वजह : गोपाल साहू
सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री साय
सूरजपुर : स्वामी आत्मानन्द स्कूल में ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता विषय पर कार्यशाला आयाेजित
पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
वर्क-फ्रॉम-होम की नौकरी का झांसा देकर 17.49 लाख ठगी, चार गिरफ्तार