नई दिल्ली: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनी एनबीसीसी के शेयर साल 2025 में इन्वेस्टर का फेवरेट बना हुआ है। दरअसल साल 2025 की शुरुआत से ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बाइंग हुई है। जिसके चलते साल 2025 में अब तक शेयर 31% का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले तीन महीने में शेयर के भाव में 33% की तेजी देखने को मिली है। बड़ा क्वेश्चन यह बनता है क्या आने वाले समय में भी इस शेयर में तेजी जारी रहेगी अगर हां! तो शेयर का भाव कितना ऊपर जा सकता है? आइए ब्रोकरेज से जानें
ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कंस्ट्रक्शन शेयर एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड पर अपनी कवरेज शुरू की है। जिसके तहत ब्रोकरेज ने इस पीएसयू शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग दी है साथ ही शेयर पर 165 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के करंट मार्केट प्राइस से करीब 42% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।
आगे बढ़े उससे पहले बता दे कि मंगलवार 8 जुलाई को यह शेयर 0.7% की मामूली गिरावट के साथ 115 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
ब्रोकरेज एलारा कैपिटल ने आगे क्या बोला–
1– गवर्नमेंट प्रॉपर्टी के रीडिवेलपमेंट और पुरानी आधी अधूरी रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरी करने और उसके मरम्मत के लिए फिलहाल के समय में एनबीसीसी कंपनी भारत की सरकार की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। जिस कारण से आए दिन कंपनी को बड़े काम मिल रहे हैं।
2– एनबीसीसी कंपनी का बीता मार्च क्वार्टर का रिजल्ट शानदार रहा है। कंपनी ने कई मोर्चे पर अच्छा परफॉर्मेंस किया है।
3– फाइनेंशियल ईयर 2020 से फाइनेंशियल ईयर 2025 के बीच में इस सरकारी कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 47 फ़ीसदी का रहा है।
4– बीते 31 मार्च को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 69,100 करोड़ तक पहुंच गया है। जो किसी भी फाइनेंशियल ईयर में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर इनफ्लो है।
5– ब्रोकरेज एलारा कैपिटल उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2028 के बीच में इस सरकारी कंपनी का रेवेन्यू 24% से और मुनाफे में 23% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ेगा।
6– एनबीसीसी कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर वर्क करती है।
7– एनबीसीसी कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्ति है।
8– एनबीसीसी का रिटर्न रेशियो 20% से ज्यादा हैं।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कंस्ट्रक्शन शेयर एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड पर अपनी कवरेज शुरू की है। जिसके तहत ब्रोकरेज ने इस पीएसयू शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग दी है साथ ही शेयर पर 165 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के करंट मार्केट प्राइस से करीब 42% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।
आगे बढ़े उससे पहले बता दे कि मंगलवार 8 जुलाई को यह शेयर 0.7% की मामूली गिरावट के साथ 115 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
ब्रोकरेज एलारा कैपिटल ने आगे क्या बोला–
1– गवर्नमेंट प्रॉपर्टी के रीडिवेलपमेंट और पुरानी आधी अधूरी रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरी करने और उसके मरम्मत के लिए फिलहाल के समय में एनबीसीसी कंपनी भारत की सरकार की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। जिस कारण से आए दिन कंपनी को बड़े काम मिल रहे हैं।
2– एनबीसीसी कंपनी का बीता मार्च क्वार्टर का रिजल्ट शानदार रहा है। कंपनी ने कई मोर्चे पर अच्छा परफॉर्मेंस किया है।
3– फाइनेंशियल ईयर 2020 से फाइनेंशियल ईयर 2025 के बीच में इस सरकारी कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 47 फ़ीसदी का रहा है।
4– बीते 31 मार्च को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 69,100 करोड़ तक पहुंच गया है। जो किसी भी फाइनेंशियल ईयर में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर इनफ्लो है।
5– ब्रोकरेज एलारा कैपिटल उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2028 के बीच में इस सरकारी कंपनी का रेवेन्यू 24% से और मुनाफे में 23% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ेगा।
6– एनबीसीसी कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर वर्क करती है।
7– एनबीसीसी कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्ति है।
8– एनबीसीसी का रिटर्न रेशियो 20% से ज्यादा हैं।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
राजन काबरा बने चार्टर्ड अकाउंटेंट फ़ाइनल के टॉपर, जानिए क्यों सबसे मुश्किल मानी जाती है ये परीक्षा
Video: चीन के आसमान में नजर आ रहे 7 सूरज, वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान
ठाणे में लिफ्ट में फंसे मजदूर को 15 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया
Sitaare Zameen Par: नहीं थम रही आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कमाई, कमा डाले अब तक इतने करोड़ रुपए
स्प्रिंट में नया सितारा: कौन हैं भारत के सबसे तेज़ रनर बनने वाले अनिमेष कुजूर?