नई दिल्ली: शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट से एक अच्छी वेल्थ तैयार की जा सकती है. इसके कई उदाहरण भी सामने आए हैं. लेकिन इसके लिए शेयरों का चुनाव और सही रणनीति होनी जरूरी है. शेयर मार्केट से जुड़े कई जानकारों का कहना है कि अगर कोई निवेशक अपने भरोसे पर टिके रहते हुए धैर्य बनाए रखे, तो वह शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमा सकता है. ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में सामने आया है. तीन साल में 920% रिटर्न दरअसल, अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स नाम के एक स्टॉक ने मिड टर्म में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने तीन साल की अवधि में 920 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की है. लगभग तीन साल पहले इस शेयर की कीमत 8.01 थी, जबकि 11 अप्रैल 2025 को यह 81.73 के भाव पर बंद हुआ. यानी अगर किसी निवेशक ने इस पेनी स्टॉक को 11 अप्रैल 2022 को बाय किया होता और धैर्य के साथ आज तक होल्ड किया होता, तो उसके इंवेस्टमेंट की वैल्यू 920% तक बढ़ गई होती. एक साल प्रेसर झेल रहा स्टॉक हालांकि, पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा सौदा होता है, लेकिन इनमें भी सही रिसर्च और धैर्य के साथ किया गया निवेश कई गुना रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. अगर हम शेयर प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने के दौरान भारी अनिश्चितता के बीच 20% का उछाल दर्ज किया है. हालांकि, 6 महीने की अवधि में 32 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि बीते एक साल में निवेशकों को 9 फीसदी का नुकसान हुआ है. शुक्रवार को लगा था 10% का अपर सर्किट बता दें कि शुक्रवार 11 अप्रैल को यह स्टॉक 10 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 81.73 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इसने बीते साल 11 नवंबर को 162.95 रुपये के स्तर पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि इसी महीने 7 अप्रैल को 59.93 रुपये के लेवल पर 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर देखा है. अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स उदाहरण है कि अनिश्चितता के बावजूद लॉन्ग टर्म में अच्छी रिटर्न कमाया जा सकता है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
You may also like
भुना चना खाने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
11,040 रुपये की शुरुआती कीमत में Refurbished Laptops! नया जैसा ही लुक और धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी वारंटी भी
Vi ने किया अपने यूजर्स को खुश, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, 350 रुपये से भी कम में इतने बेनिफिट्स
सूर्य का अष्टग्रहों से युति का प्रभाव, जानें किस ग्रह से युति होने पर सूर्य देते हैं बंपर लाभ
टैरिफ वॉर की चिंता घटने से ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल