Next Story
Newszop

भारत की नारी शक्ति का प्रतीक Sophia Qureshi की कितनी है सैलरी, यहां से की है पढ़ाई, जानें सभी डिटेल्स

Send Push
इस समय भारत के हर शख्स की जुबान पर ऑपरेशन सिंदूर छाया हुआ है. हर कोई इस विषय पर चर्चा कर रहा है. इसी बीच कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम भी लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस ऑपरेशन को लेकर प्रेस ब्रीफिंग में दो महिलाएं शामिल रही. इसमें एक कर्नल सोफिया कुरैशी हैं और दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह हैं. आज हम आपको भारत की नारी शक्ति का प्रतीक सोफिया कुरैशी के शुरुआती जीवन, उनकी पढ़ाई और सैलरी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. 1981 में गुजरात में जन्मी सोफिया कुरैशीसोफिया कुरैशी का जन्म साल 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था. उन्होनें अपनी पोस्‍ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई गुजरात से ही पूरी की है. साल 1999 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से सोफिया ने ट्रेनिंग की और साल 1999 में ही उन्होंने लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन प्राप्त किया, जिसके बाद सोफिया एक के बाद एक उपलब्धि प्राप्त करती गई. साल 2006 में सोनिया ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी. वहीं साल 2010 में सोफिया शांति स्थापना अभियानों से जुड़ी रही. कितनी है 44 वर्षीय सोफिया कुरैशी की सैलरीबात करें सोफिया कुरैशी की सैलरी की तो सोफिया कुरैशी की सैलरी 1,21,200 रुपये से 2,12,400 रुपये के बीच हो सकती है. इसके अलावा सैलरी के साथ साथ उन्हें और भी कई तरह के भत्ते मिलते हैं. इसमें उन्हें मिलिट्री सर्विस पे के तौर पर हर महीने 15,500 रुपये मिलते हैं. साथ में आर्मी वालों के तौर पर उन्हें हाउस रेंट अलाउंस, फील्ड एरिया अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस भी मिलता है. इसी के साथ साथ आर्मी वालों को यूनिफॉर्म अलाउंस के तहत 20,000 रुपये भी दिए जाते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now