भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल (NBFC) कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस लिमिटेड इस साल फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। कंपनी ने 22 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच करीब 63 लाख कंज्यूमर लोन डिस्ट्रीब्यूट किए। यह पिछले साल की तुलना में 27% की ग्रोथ (वॉल्यूम में) और 29% की बढ़ोतरी (वैल्यू में) है। कंपनी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद इसका शेयर 1.68% बढ़कर ₹1,060.45 तक पहुंच गया। पिछले तीन महीनों में Bajaj Finance के शेयर में लगभग 19.5% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में BSE Sensex केवल 3.35% बढ़ा है।
कंपनी ने जोड़े 23 लाख नए ग्राहकत्योहारों के दौरान कंपनी ने 23 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिनमें से करीब 52% ग्राहक पहली बार लोन लेने वाले थे। Bajaj Finance ने कहा कि कंज्यूमर मांग में उछाल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज जैसे सेगमेंट से आया। कंपनी ने बताया कि डिजिटल ऑनबोर्डिंग और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क ने इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई।
GST में कटौती से बढ़ी पर्चेजिंग पॉवरबजाज फिनसर्व का कहना है, कि GST दरों में बदलाव और इनकम टैक्स में राहत की वजह से भारतीय घरों में पर्चेजिंग पॉवर बढ़ी है। टेलीविजन और एयर कंडीशनर जैसे अप्लायंसेज पर कम GST दरों ने एवरेज लोन टिकट साइज को लगभग 6% तक घटा दिया है। साथ ही, उपभोक्ताओं में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ओर रुझान बढ़ा है। उदाहरण के तौर पर, इस सीजन में 40 इंच या उससे बड़े टीवी की फाइनेंसिंग कुल टीवी लोन का 71% रही, जो पिछले साल 67% थी।
11 करोड़ से अधिक है Bajaj Finserv के ग्राहकों की संख्याBajaj Finance ने बताया कि वह डिजिटल और फिजिकल दोनों चैनलों के जरिए तेजी से अपनी पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी के पास देश में 4,200 लोकेशन्स पर 2.39 लाख से अधिक एक्टिव डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट्स हैं। कंपनी के ग्राहकों संख्या अब 11 करोड़ से अधिक हो गई है, जिन्हें मोबाइल ऐप, वेबसाइट और ऑन-ग्राउंड नेटवर्क के जरिए सर्विस दी जाती है। कंपनी का Bajaj Finserv App के 7.51 करोड़ नेट इंस्टॉल्स है। इस ऐप की मदद से लोन, डिपॉजिट, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट जैसी सर्विस मिलती हैं।
कंपनी का फोकस अलग-अलग लोन पोर्टफोलियो परकंपनी ने कहा कि उसकी रणनीति में टेक्नोलॉजी-आधारित अंडरराइटिंग और प्रोडक्ट एक्सपेंशन मुख्य स्तंभ हैं। Bajaj Finance उपभोक्ता लोन के अलावा SME लोन, कॉमर्शियल लेंडिंग और ग्रामीण क्रेडिट पर भी फोकस कर रही है। यह एक डिपॉजिट-टेकिंग NBFC है, जो RBI के तहत पंजीकृत है और NBFC- इन्वेस्टमेंट एंड क्रेडिट कंपनी (NBFC–ICC) के रूप में क्लासिफाइड है।
कंपनी ने जोड़े 23 लाख नए ग्राहकत्योहारों के दौरान कंपनी ने 23 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिनमें से करीब 52% ग्राहक पहली बार लोन लेने वाले थे। Bajaj Finance ने कहा कि कंज्यूमर मांग में उछाल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज जैसे सेगमेंट से आया। कंपनी ने बताया कि डिजिटल ऑनबोर्डिंग और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क ने इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई।
GST में कटौती से बढ़ी पर्चेजिंग पॉवरबजाज फिनसर्व का कहना है, कि GST दरों में बदलाव और इनकम टैक्स में राहत की वजह से भारतीय घरों में पर्चेजिंग पॉवर बढ़ी है। टेलीविजन और एयर कंडीशनर जैसे अप्लायंसेज पर कम GST दरों ने एवरेज लोन टिकट साइज को लगभग 6% तक घटा दिया है। साथ ही, उपभोक्ताओं में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ओर रुझान बढ़ा है। उदाहरण के तौर पर, इस सीजन में 40 इंच या उससे बड़े टीवी की फाइनेंसिंग कुल टीवी लोन का 71% रही, जो पिछले साल 67% थी।
11 करोड़ से अधिक है Bajaj Finserv के ग्राहकों की संख्याBajaj Finance ने बताया कि वह डिजिटल और फिजिकल दोनों चैनलों के जरिए तेजी से अपनी पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी के पास देश में 4,200 लोकेशन्स पर 2.39 लाख से अधिक एक्टिव डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट्स हैं। कंपनी के ग्राहकों संख्या अब 11 करोड़ से अधिक हो गई है, जिन्हें मोबाइल ऐप, वेबसाइट और ऑन-ग्राउंड नेटवर्क के जरिए सर्विस दी जाती है। कंपनी का Bajaj Finserv App के 7.51 करोड़ नेट इंस्टॉल्स है। इस ऐप की मदद से लोन, डिपॉजिट, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट जैसी सर्विस मिलती हैं।
कंपनी का फोकस अलग-अलग लोन पोर्टफोलियो परकंपनी ने कहा कि उसकी रणनीति में टेक्नोलॉजी-आधारित अंडरराइटिंग और प्रोडक्ट एक्सपेंशन मुख्य स्तंभ हैं। Bajaj Finance उपभोक्ता लोन के अलावा SME लोन, कॉमर्शियल लेंडिंग और ग्रामीण क्रेडिट पर भी फोकस कर रही है। यह एक डिपॉजिट-टेकिंग NBFC है, जो RBI के तहत पंजीकृत है और NBFC- इन्वेस्टमेंट एंड क्रेडिट कंपनी (NBFC–ICC) के रूप में क्लासिफाइड है।
You may also like

Kartik Purnima 2025 Daan : कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन करें इन 5 चीजों का दान, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का होगा वास

काबुल में एक कप चाय बहुत महंगी पड़ी... तालिबान को लेकर पाकिस्तानी संसद में घमासान, इशाक डार का सेना और ISI पर बड़ा हमला

QUAD से भारत को बाहर करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप? दिल्ली के बिना चीन पर लगाम लगा पाएगा अमेरिका? अब इस देश पर लगाया दांव

job news 2025: सहायक नगर नियोजक के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए करें आवेदन, सैलेरी मिलेगी...

Kerala High Court On Muslim Marriage Registration: 'मुस्लिम पुरुष की दूसरी शादी के रजिस्ट्रेशन में पहली पत्नी से पूछा जाना चाहिए', केरल हाईकोर्ट का अहम फैसला




