शेयर मार्केट में संस्थागत और आम निवेशक अब निवेश करने के लिए फिर से बाज़ार में लौटने लगे हैं. दिवाली से पहले बाज़ार में ऐसा माहौल बना है कि लगभग सभी सेक्टर में खरीदारी आ रही है. सरकार के जीएसटी में राहत देने के फैसले ने शेयर बाज़ार में मानों नई जान फूंक दी है. साथ ही भारत-अमेरिका ट्रेड डीलको लेकर भी उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं. इन हालात में ब्रोकरेज हाउस ने एक साल के होराइज़न के लिए निफ्टी 50 के कुछ चुनिंदा स्टॉक चुने हैं, जिनमें अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना है. आइए देखते हैं ऐसे पांच स्टॉक कौन से हैं.
HDFC Bank Ltdआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने एचडीएफसी बैंक को 1150 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल एचडीएफसी बैंक के शेयर 1004 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. विलय के बाद के शुरुआती फेज़ में बैंक ने बैलेंस शीट कंसोलिडेशन पर ध्यान केंद्रित किया और अपने डिपॉज़िट बेस को मज़बूत किया, जिससे क्रेडिट-डिपॉज़िट रेशो लगभग 105% से घटकर 86-88% हो गया.
State Bank of Indiaस्टेट बैंक ऑफ इंडिया याने भारत का सबसे बड़ा पीएसयू बैंक. एसबीआई के शेयर 907 रुपए के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने जीएसटी 2.0, आयकर सुधारों और आरबीआई द्वारा कैश फ्लो जैसे सरकारी सुधारों के बाद एसबीआई के शेयरों में 1000 रुपये का टारगेट दिया है,जो मौजूदा लेवल से 10% की बढ़त है.
एसबीआई को बैंकिंग सेक्टर की फेवरेबल कंडिशन में बीएफएसआई सेक्टर में मज़बूत लोन ग्रोथ और लाभप्रदता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. एसबीआई को रिटेल, एसएमई और कॉर्पोरेट सेक्टर में आए डेवलपमेंट का फायदा मिल रहा है.
Bharti Airtel Ltdएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर पर 2244 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. फिलहाल टेलीकॉम सेक्टर का यह स्टॉक 2,041.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने इसमें मौजूदा लेवल से 10% तक के प्रॉफिट की उम्मीद जताई है.
ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में संभावित टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनी का एआरपीयू विस्तार 300 रुपये के मध्यम अवधि के लक्ष्य की ओर बढ़ेगा, जिससे मजबूत ईबीआईटीडीए मार्जिन और भविष्य के निवेशों के लिए फ्री कैश फ्लो को बढ़ावा मिलेगा.
Larsen and Toubro Ltdएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एलएंडटी के शेयरों के लिए 4243 रुपये का टारगेट दिया है जो इसके वर्तमान शेयर प्राइस 3887 रुपए से 10% की तेज़ी का संकेत है. वित्त वर्ष 26 की शेष अवधि के लिए कंपनी की कंसोलिडेट ऑर्डर पाइपलाइन लगभग 14.8 लाख करोड़ रुपये की है, जिसमें 8 लाख करोड़ रुपये की इन्फ्रा स्ट्रक्चर सेगमेंट पाइपलाइन शामिल है. प्रमुख प्रोजेक्ट में एनर्जी, इन्फ्रा, हैवी सिविल वर्क, नवीकरणीय ऊर्जा, जल, रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोकार्बन शामिल हैं. वित्त वर्ष 26 के लिए ऑर्डर इनटेक में मैनेजमेंट को 10% ग्रोथ और 15% रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Mahindra And Mahindra Ltdमोतीलाल ओसवाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर 4091 रुपये का टारगेट दिया है,जो इसके मौजूदा भाव से 13% की बढ़त दर्शाता है. एमएंडएम की योजना 2030 तक सात आईसीई एसयूवी, पांच बीईवी और पांच एलसीवी लॉन्च करने की है, जो कैलेंडर वर्ष 26 से शुरू होगी. कंपनी की योजना से आईसीई और ईवी सेगमेंट में उसके उपस्थिति मज़बूत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार, स्ट्रांग प्रोडक्ट लॉन्च, बेहतर ट्रैक्टर मार्जिन और जीएसटी दर का तत्काल लाभ मिलने से कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ सकते हैं.
HDFC Bank Ltdआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने एचडीएफसी बैंक को 1150 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल एचडीएफसी बैंक के शेयर 1004 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. विलय के बाद के शुरुआती फेज़ में बैंक ने बैलेंस शीट कंसोलिडेशन पर ध्यान केंद्रित किया और अपने डिपॉज़िट बेस को मज़बूत किया, जिससे क्रेडिट-डिपॉज़िट रेशो लगभग 105% से घटकर 86-88% हो गया.
State Bank of Indiaस्टेट बैंक ऑफ इंडिया याने भारत का सबसे बड़ा पीएसयू बैंक. एसबीआई के शेयर 907 रुपए के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने जीएसटी 2.0, आयकर सुधारों और आरबीआई द्वारा कैश फ्लो जैसे सरकारी सुधारों के बाद एसबीआई के शेयरों में 1000 रुपये का टारगेट दिया है,जो मौजूदा लेवल से 10% की बढ़त है.
एसबीआई को बैंकिंग सेक्टर की फेवरेबल कंडिशन में बीएफएसआई सेक्टर में मज़बूत लोन ग्रोथ और लाभप्रदता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. एसबीआई को रिटेल, एसएमई और कॉर्पोरेट सेक्टर में आए डेवलपमेंट का फायदा मिल रहा है.
Bharti Airtel Ltdएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर पर 2244 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. फिलहाल टेलीकॉम सेक्टर का यह स्टॉक 2,041.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने इसमें मौजूदा लेवल से 10% तक के प्रॉफिट की उम्मीद जताई है.
ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में संभावित टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनी का एआरपीयू विस्तार 300 रुपये के मध्यम अवधि के लक्ष्य की ओर बढ़ेगा, जिससे मजबूत ईबीआईटीडीए मार्जिन और भविष्य के निवेशों के लिए फ्री कैश फ्लो को बढ़ावा मिलेगा.
Larsen and Toubro Ltdएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एलएंडटी के शेयरों के लिए 4243 रुपये का टारगेट दिया है जो इसके वर्तमान शेयर प्राइस 3887 रुपए से 10% की तेज़ी का संकेत है. वित्त वर्ष 26 की शेष अवधि के लिए कंपनी की कंसोलिडेट ऑर्डर पाइपलाइन लगभग 14.8 लाख करोड़ रुपये की है, जिसमें 8 लाख करोड़ रुपये की इन्फ्रा स्ट्रक्चर सेगमेंट पाइपलाइन शामिल है. प्रमुख प्रोजेक्ट में एनर्जी, इन्फ्रा, हैवी सिविल वर्क, नवीकरणीय ऊर्जा, जल, रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोकार्बन शामिल हैं. वित्त वर्ष 26 के लिए ऑर्डर इनटेक में मैनेजमेंट को 10% ग्रोथ और 15% रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Mahindra And Mahindra Ltdमोतीलाल ओसवाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर 4091 रुपये का टारगेट दिया है,जो इसके मौजूदा भाव से 13% की बढ़त दर्शाता है. एमएंडएम की योजना 2030 तक सात आईसीई एसयूवी, पांच बीईवी और पांच एलसीवी लॉन्च करने की है, जो कैलेंडर वर्ष 26 से शुरू होगी. कंपनी की योजना से आईसीई और ईवी सेगमेंट में उसके उपस्थिति मज़बूत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार, स्ट्रांग प्रोडक्ट लॉन्च, बेहतर ट्रैक्टर मार्जिन और जीएसटी दर का तत्काल लाभ मिलने से कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ सकते हैं.
You may also like
आत्मविश्वासी नेता के रूप में उभरा भारत, जो वैश्विक विज्ञान के भविष्य को आकार दे रहा: जितेंद्र सिंह –
6 महीने में ही लौट रहा है मसालेदार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3'! जानिए कब होगा शुरू और कौन- कौन होंगे कंटेस्टेंट्स
भारत-जापान नौसेनाओं का साझा अभ्यास 'जेएआईएमईएक्स-25' संपन्न, आईएनएस सह्याद्रि की भूमिका रही अहम
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही` चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
रजत बेदी ने सुनाया पुराना किस्सा, कहा- पिता के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा थी