भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत- पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब सीजफायर के बाद रेज्यूम कर दिया गया है। आईपीएल के मैच कब-कब होंगे, फाइनल मैच की डेट क्या है, इसके बीच यह भी जानते हैं कि बीसीसीआई आईपीएल के एक मैच से कितनी कमाई करता है। आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल ये रहाबीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी किया है। जिसमें घोषणा की है कि आईपीएल 2025 को 17 मई 2025 से दोबारा शुरू किया जा रहा है। शेष 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले 6 शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और हैदराबाद शामिल हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 फाइनल मैच की डेट 3 जून 2025 है, जो कोलकाता में खेला जाएगा। आईपीएल को भारत- पाकिस्तान के तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से एक सप्ताह के लिए स्थगित किया था। आईपीएल से कितनी कमाई करता है बीबीसीआई? इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाली कमाई का प्रमुख स्रोत मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप, फ्रेंचाइजी शुल्क, और टिकट बिक्री आदि हैं। आईपीएल मीडिया राइट्स 2023-2027 के लिए 48,390 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इसमें 23,575 करोड़ रुपये में टेलीविजन राइट्स डिज्नी स्टार के पास हैं। 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास है। हालांकि अब दोनों कंपनियों का मर्जर हो चुका है। बीसीसीआई की योजना के अनुसार साल 2023-2027 तक कुल 410 मैचों के आयोजन की प्लानिंग है।बीसीसीआई को मीडिया राइट से ही प्रत्येक मैच से लगभग 118 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा बड़े-बड़े स्पॉन्सर जैसे टाटा संस से 2500 करोड रुपए के टाइटल राइट्स और अन्य प्रायोजकों से 1485 करोड़ रुपये और टिकट बिक्री से भी कमाई होती है। साल 2023 में बीसीसीआई ने आईपीएल से कुल 11,769 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। जिसमें 5120 करोड़ रुपये का सरप्लस था। एक अनुमान के अनुसार बीसीसीआई प्रत्येक मैच से मीडिया राइट्स और अन्य स्रोत जैसे स्पॉन्सरशिप टिकट आदि को मिलाकर लगभग 150 से 200 करोड़ रुपये तक की कमाई करता है। मैच से होने वाले यह कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे दर्शकों की संख्या, विज्ञापन दरें, स्टेडियम की क्षमता आदि। बता दें कि 8 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के मैच को बीच में रद्द करना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2025 के सभी मैच को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब संघर्ष विराम के बाद आईपीएल के मैच फिर से शुरू होने वाले हैं।
You may also like
राजस्थान में आतंक का तांडव! बदमाशों ने खड़ी जीप में लगाई आग,बछड़े को भी कुचला, महिलाओं को दी जान से मारने की धमकी
'गिल तो टेस्ट में पक्के खिलाड़ी भी नहीं', श्रीकांत ने कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को बताया पहली पसंद
चूरू के लादड़िया गांव में शराब के पैसों को लेकर बवाल! दो पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, 12 लोग हुए घायल
22 कैरेट सोना सस्ता: क्या त्योहारों से पहले आएगा उछाल?
कुणाल नायर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के सेट पर अपने मजेदार अनुभव साझा किए