नई दिल्ली: पावर प्रोडक्शन करने वाली सरकारी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड 10 नवंबर दिन सोमवार की दोपहर को फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। दूसरी तिमाही में इस सरकारी कंपनी का सालाना आधार पर ने प्रॉफिट गिरा है। वहीं रेवेन्यू में सपाट प्रदर्शन देखने को मिला है। रिजल्ट के बाद एसजेवीएन शेयर में 0.93% की गिरावट देखने को मिली है। जिस वजह से SJVN Ltd शेयर का भाव 84 रुपए के लेवल पर चला गया है।
मुनाफा गिराएसजेवीएन कंपनी का सितंबर तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 308 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर के नेट प्रॉफिट 441 करोड़ रुपए के मुकाबले 30.2 प्रतिशत से कम है। दूसरी ओर इस कंपनी का रेवेन्यू दूसरे क्वार्टर में लगभग सपाट रहा है।
रेवेन्यू डाउनआंकड़ों के मुताबिक सितंबर क्वार्टर में एसजीबीएन कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.6% की मामूली गिरावट के साथ 1032 करोड़ रुपए की लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 1038 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था।
Ebitda के मोर्चे पर भी कंपनी का परफॉर्मेंस मामूली रहा है। आंकड़ों के मुताबिक Ebitda 860 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर के Ebitda 836 करोड़ रुपए के तुलना में 3% से अधिक है।
सरकारी कंपनी एसजेवीएन का सितंबर तिमाही में मार्जिन इंप्रूव होते हुए नजर आया है जो दूसरी तिमाही में 83.3% के लेवल पर चला गया हैं। जो 1 साल पहले की सितंबर क्वार्टर में 81.5% पर था।
लगातार गिर रहा है भावसाल 2025 में एसजेवीएन शेयर के लिए कुछ खास नहीं रहा है। शेयर का भाव इस साल 23% से गिर चुका है। पिछले 6 महीने में यह सरकारी शेयर 12% से लुढ़क चुका है वहीं पिछले 1 महीने में 6% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 33,344 करोड़ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मुनाफा गिराएसजेवीएन कंपनी का सितंबर तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 308 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर के नेट प्रॉफिट 441 करोड़ रुपए के मुकाबले 30.2 प्रतिशत से कम है। दूसरी ओर इस कंपनी का रेवेन्यू दूसरे क्वार्टर में लगभग सपाट रहा है।
रेवेन्यू डाउनआंकड़ों के मुताबिक सितंबर क्वार्टर में एसजीबीएन कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.6% की मामूली गिरावट के साथ 1032 करोड़ रुपए की लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 1038 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था।
Ebitda के मोर्चे पर भी कंपनी का परफॉर्मेंस मामूली रहा है। आंकड़ों के मुताबिक Ebitda 860 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर के Ebitda 836 करोड़ रुपए के तुलना में 3% से अधिक है।
सरकारी कंपनी एसजेवीएन का सितंबर तिमाही में मार्जिन इंप्रूव होते हुए नजर आया है जो दूसरी तिमाही में 83.3% के लेवल पर चला गया हैं। जो 1 साल पहले की सितंबर क्वार्टर में 81.5% पर था।
लगातार गिर रहा है भावसाल 2025 में एसजेवीएन शेयर के लिए कुछ खास नहीं रहा है। शेयर का भाव इस साल 23% से गिर चुका है। पिछले 6 महीने में यह सरकारी शेयर 12% से लुढ़क चुका है वहीं पिछले 1 महीने में 6% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 33,344 करोड़ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

ईडी ने गैरिसन के रिटायर्ड इंजीनियर की 1.31 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

मप्रः मैहर में बंद घर से निकली जहरीली गैस, पुलिस ने जांच की तो अंदर चल रही थी अवैध केमिकल फैक्ट्री

विकास कार्यों में तेजी लाएं, जनता को मिले सीधा लाभ : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

अमरोहा में शादी के एक घंटे बाद दूल्हे की संदिग्ध मौत

महिला को गर्भावस्था का नहीं था पता, अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा




