नई दिल्ली: गुरुवार के दिन निफ़्टी ऑटो इंडेक्स 1.92 फ़ीसदी की तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ है। गुरुवार के दिन ऑटो सेक्टर के ज्यादातर ऑटो स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। जिसमें टॉप गेनर के तौर पर हीरो मोटोकॉर्प शेयर उभरा है। जो आज 6.34 फ़ीसदी की तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 महीने से अच्छा परफॉर्मेंसबीते मार्च महीने में हीरो मोटोकॉर्प शेयर जोरदार बिकवाली के चलते बड़ी गिरावट देख रहा था। हालांकि, अप्रैल महीने से कंपनी के शेयरों ने अच्छा कम बैक किया है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 महीने में 13 फीसदी और पिछले एक सप्ताह में 13 फीसदी का मुनाफा बना कर दिया है। 15% से चढ़ेगा शेयरइस बीच हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के शेयरों पर डोमेस्टिक ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल की तरफ से बड़ी खबर आई है। दरअसल, उन्होंने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। जेएम फाइनेंशियल की तरफ से हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर 4700 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। जो बुधवार के बंद भाव 4067 रुपए से 15 फ़ीसदी की तेजी की ओर इशारा कर रही है। ब्रोकरेज ने ये कहाजेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज का मानना है कि नए प्रोडक्ट लॉन्च, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का लगातार विस्तार और रूरल इलाकों से आ रही डिमांड में रिकवरी की वजह से कंपनी में स्ट्रांग ग्रोथ की मजबूत संभावना दिखाई दे रही है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का कुल सेल्स 99.4 बिलियन रुपए पर पहुंच गया था जो साल दर साल के आधार पर नेट सेल्स में चार फ़ीसदी की तेजी को दिखा रही है। हालांकि, क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर तीन फ़ीसदी की गिरावट को बता रही है। कंपनी ने बताया है कि मई और जून महीने के दौरान शादी का सीजन होने की वजह से ग्रामीण इलाकों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। जिसके चलते कंपनी को अपने टू व्हीलर के लिए अच्छी डिमांड नजर आई है। संभवत फाइनेंशियल ईयर 2026 में यह मजबूत डिमांड टू व्हीलर डिमांड को 6–7 फीसदी तक बूस्ट कर सकती है।ICE सेगमेंट के दौरान हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का मार्जिन भी इंप्रूव हुआ है जो सालाना आधार पर 50 बीपीएस पॉइंट से बढ़कर के 16.1 प्रतिशत पर आ गया है। इस सुधार की प्रमुख वजह अनुकूल प्रोडक्ट मिक्स और रॉ मैटेरियल लागत में आई कमी की वजह से हुआ है।(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
जो बड़े-बड़े सितारे न कर सके UP की नैंसी ने दोबारा कर दिखाया, कान्स में फूलों वाला गाउन पहन देश को गौरव बढ़ाया
Ryan Phillippe की बेटी Ava से संपर्क की कोशिशें जारी
जाति जनगणना : तेलंगाना मॉडल पर जेडीयू का हमला, राहुल गांधी पर 'जातीय राजनीति' करने का लगाया आरोप
हरियाणा : पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक कैथल से गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा