दिल की बातों में उम्र, जाति या धर्म का कोई महत्व नहीं होता। इसी सोच को सही साबित करने वाली एक घटना चीन से सामने आई है। यहां एक महिला, जिसे ऑनलाइन 'सिस्टर शिन' के नाम से जाना जाता है, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सिस्टर शिन की उम्र 50 वर्ष है और उन्होंने अपने बेटे के रूसी सहपाठी से विवाह किया है।
प्रेग्नेंसी की घोषणा से मचा हंगामा
हालांकि सिस्टर शिन ने शादी पहले ही कर ली थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की। जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, इंटरनेट पर इस रिश्ते को लेकर फिर से विवाद उत्पन्न हो गया। ग्वांगझोऊ में एक भव्य विला में रहने वाली सिस्टर शिन एक ई-कॉमर्स उद्यमी हैं और उनके पास कई कर्मचारी हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रियता
सिस्टर शिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डौयिन (चीनी टिकटॉक) पर 13,000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ सक्रिय हैं, जहां वह अपने विदेशी पति के साथ अपनी दैनिक जीवन की वीडियो साझा करती हैं। जब वह 30 वर्ष की थीं, तब उनका तलाक हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों की अकेले परवरिश की।
दोस्ती से विवाह तक का सफर
एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 6 साल पहले उनके बेटे ने अपने तीन दोस्तों को लूनर न्यू ईयर पर अपने घर बुलाया था। इनमें से एक डेफू था, जो रूस का निवासी था और सिस्टर शिन के बेटे का सीनियर था। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। डेफू कई वर्षों तक चीन में रहा, जिससे वह चीनी भाषा में भी दक्ष हो गया। अब इस अनोखी शादी और प्रेग्नेंसी पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, कुछ समर्थन में हैं तो कुछ आलोचना कर रहे हैं।
You may also like
भारत और चीन से इस तरह बात नहीं की जा सकती: अमेरिकी टैरिफ पर पुतिन की 'औपनिवेशिक युग' वाली फटकार
ED Action in Jaipur: जमीन कारोबारियों पर शिकंजा, भूमि घोटाले में 20 ठिकानों पर एक साथ रेड से मचा हड़कंप
सुप्रीम कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब
'गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं', कमलनाथ के गढ़ में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ये क्या बोल गए
Health Tips- क्या वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कम कैलोरी वाले खाएं ये डीनर