सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल ने चीन के प्रवक्ता से भी अधिक पड़ोसी देश की प्रशंसा की। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान रीजीजू ने कहा कि राहुल को सदन में दिए गए अपने बयानों को साबित करना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
राहुल गांधी के दावों पर सवाल
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने संसद में चीन की तारीफ करते हुए ऐसा कुछ कहा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं सुना। उन्होंने राहुल के दावों को झूठा बताते हुए सबूत की मांग की। रीजीजू ने कहा कि 1959 और 1962 में चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा किया था, जिसके लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए।
देश का अपमान सहन नहीं करेंगे
रीजीजू ने स्पष्ट किया कि यह भारत की संसद है और यहां देश का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने राहुल के दृष्टिकोण का समर्थन किया, जबकि निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि भारत अब संघर्ष का देश बनता जा रहा है।
बजट चर्चा में हंगामा
सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका के बारे में कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे बीजेपी के नेता भड़क गए। अब बीजेपी राहुल के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है। राहुल ने कहा कि चीन अब भी हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि पर कब्जा किए हुए है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खारिज कर दिया। इस पर रीजीजू ने कहा कि सदन में मनचाही बातें नहीं कही जा सकती हैं।
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मीडिया का बड़ा एक्शन, अब न क्रिकेट मैच, न टीवी शो, न फिल्में
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⤙
After Hyderabad Defeat, MS Dhoni Admits: “We Fell 15-20 Runs Short”
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा! खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ⤙