Next Story
Newszop

'ऑपरेशन सिंदूर' को रणवीर इलाहाबादिया ने बताया 'न्याय' तो मुनव्वर ने कहा, 'ये इंसाफ '

Send Push

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में जहां आक्रोश देखने को मिला था, वहीं बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद से उत्साह व्याप्त है। सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न केवल ट्रेंड कर रहा है बल्कि फिल्म, टीवी इंडस्ट्री के साथ ही स्टैंड-अप कमीडियन ने सेना के शौर्य को सलाम किया और इसे 'न्याय' बताया।

स्टैंड-अप कमीडियन और बिग बॉस-17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर आतंकियों के लिए बेहद जरूरी जवाब बताया।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ। ये उन औरतों के लिए है, जिनका सिंदूर मिटाया गया था! इंसानियत के दुश्मनों के लिए ये जवाब जरूरी था।”

यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को न्याय बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर लिखा , “जय हिंद, हमारे सशस्त्र बलों ने न्याय दिलाया। मैं अभी तक सैन्य कर्मियों के दिग्गजों और भू-राजनीतिक विश्लेषकों के साथ 50 से अधिक पॉडकास्ट बना चुका हूं और पॉडकास्ट में आए सभी गेस्ट ने एक ही बात की ओर इशारा किया कि पाक सेना भी आतंकी हमलों में शामिल रही है।”

रणवीर ने आगे बताया, “पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में हुए सभी आतंकवादी हमलों में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना भी शामिल रही है। हमारा दुश्मन पाकिस्तान का आम नागरिक नहीं है। हमारे दुश्मन पाकिस्तानी आतंकवादी और और आईएसआई हैं।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।

भारतीय सेना ने कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें आतंकवादी स्थल 'मरकज सुभान अल्लाह' बहावलपुर, 'मरकज तैयबा', मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, 'मरकज अहले हदीस' बरनाला, भिम्बर, मरकज अब्बास, कोटली, मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित हैं।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Loving Newspoint? Download the app now