मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया की दुनिया में भी छाई रहती हैं। उनका हर पोस्ट तेजी के साथ वायरल होता है। वह कभी फिल्म के सेट से, तो कभी घर से या कभी जिम से फोटो या वीडियो बनाकर फैंस को अपडेट करती हैं। फैंस उनके पोस्ट को काफी पसंद करते है और अगले के इंतजार में रहते हैं। इस बीच रानी ने अपना एक और वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है, जिसमें वह अजय देवगन के गाने को गुनगुनाती नजर आ रही हैं।
रानी चटर्जी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह कार चलाती नजर आ रही हैं और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' के गाने 'साथिया' को गुनगुना रही हैं। बता दें कि फिल्म 'सिंघम' में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी लोड रोल में हैं, यह गाना उन पर फिल्माया गया है। इस गाने को श्रेया घोषाल और अजय गोगावले ने गाया है।
वीडियो में रानी के लुक की बात करें तो वह जिम वियर में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बदमाश दिल है तुझसे जुड़ा, अब क्या करे'
उनकी इस वीडियो को देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- 'आप रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं'
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो रानी चटर्जी को 'भोजपुरी की लेडी सिंघम' भी कहा जाता है। रानी ने अपने दम पर कामयाबी हासिल की है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से करियर की शुरुआत की, जो सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें 'देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नंबर 786', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन टूटे ना', 'चोर मचाए शोर' जैसी फिल्में शामिल हैं।
रानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में खतरनाक स्टंट करती दिखी हैं। वह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'मस्तराम' का भी हिस्सा रही हैं।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
100 रुपये के छुट्टे बनाओ, 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के• कर सकते हो हल? 〥
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 'उकसावे' के बीच अमेरिका और भारत के बीच बड़ी डील
भूल से भी चूस न लें आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले• 〥
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को चीन का समर्थन, अभिनेता मुकेश खन्ना बोले – 'इससे बड़ा मजाक क्या होगा?'
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी बने वायुसेना के उप प्रमुख