उत्तराखंड के बाद, गुजरात में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संबंध में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई करेंगी।
भूपेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम सभी एक महान राष्ट्र के नागरिक हैं, और हमारा संविधान हमारा धर्म ग्रंथ है। इस वर्ष संविधान का 75वां वर्ष मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी समान अधिकारों की बात करते हैं। भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। धारा 370, एक देश एक चुनाव, तीन तलाक, नारी शक्ति वंदना, आरक्षण के साथ-साथ UCC पर भी काम चल रहा है।'
गुजरात की भूमिका
'पीएम मोदी के हर संकल्प को पूरा करने में गुजरात सबसे आगे'
उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात ने हमेशा पीएम मोदी के हर संकल्प को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। UCC की आवश्यकता को समझने के लिए रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, जो 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।'
भूपेंद्र पटेल ने जाति जनगणना के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, 'जाति जनगणना होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी अब इसके पक्ष में है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। यदि कांग्रेस उस समय समर्थन करती, तो हमें आज आपके सामने खड़ा होकर यह मांग नहीं करनी पड़ती। मैं कांग्रेस के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं। अब जाति जनगणना को कोई नहीं रोक सकता।'
समिति के सदस्य
कमेटी में शामिल होंगे 5 सदस्य
UCC पर गठित समिति में 5 सदस्य होंगे। इसमें अध्यक्ष रिटायर्ड जज रंजना देसाई के अलावा वरिष्ठ IAS अधिकारी सी एल मीना, सीनियर एडवोकेट आर सी कोड़ेकर, पूर्व वीसी दक्षेश ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीताबेन श्रॉफ शामिल हैं।
You may also like
विवादास्पद बयान: खरीदारी से पहले दुकानदार से पूछो उसका धर्म, सुनो हनुमान चालीसा…मंत्री नितेश राणे की हिंदुओं से अपील
Sony Xperia 1 VII Design and Colour Options Leak via Taiwan's NCC Website
26 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
आगरा में शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन की दुखद मौत
6 साल के नेताजी ने की 31 की जवान लड़की संग शादी, खूब चर्चा हो रही है इस Ex MLA की शादी की ⤙