आजकल के बिगड़ते लाइफस्टाइल के कारण लोग किसी न किसी बीमारी के शिकार है. इन बीमारियों का पता लगाने के लिए लोग महंगे से मंहगा टेस्ट करवाते है, ताकि उन्हें समय पर बीमारियों का पता चल जाए. कुछ लोग तो इन टेस्ट को करवा लेते है लेकिन बिजी होने के कारण कुछ लोगों को टेस्ट करवाने का समय नहीं मिल पाता. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे कि आप बिना किसी टेस्ट के अपनी शरीर की बीमारियों का आसानी से पता लगा सकते है.
इस ट्रिक से आप घर बैठे-बैठे ही कई गंभीर बीमारियों का पता लगाकर उनका इलाज शुरू करवा सकते है. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्टने एक रिसर्च के दौरान बीमारियों का पता लगाने के लिए यह आसान ट्रिक निकाली है. तो चलिए जानते है किस तरह बिना टेस्ट करवाए आप अपनी बीमारियों के बारे में जान सकते है.
कैसे करें इस्तेमाल :-
चम्मच की उभरी हुई परत को जीभ पर रखकर इसे धीरे-धीरे रगड़ें और चम्मच को तब तक रगड़ते रहे जब तक चम्मच पर अच्छी तरह से मुंह की लार नहीं लग जाए. इसके बाद चम्मच को मुंह में से निकाल कर पॉलिथीन मे डालकर बल्ब के सामने रख दे. इसे दो-तीन मिनट तक ऐसे ही रखे रहने दे.
बीमारियों को पहचानना :-
- अगर पॉलिथीन में से मीठी गंध आ रही है तो आपको शुगर की बीमारी है.
- अगर चम्मच का रंग पीला हो गया है तो आपको थायराइड की बीमारी है.
- यदि चम्मच का रंग बैंगनी हो गया हो तो वह शरीर में रक्त का संचरण ठीक से नहीं हो रहा और शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है।.
- अगर चम्मच का रंग सफेद हो गया है तो आपके शरीर में संक्रमण की बीमारी है.
- अगर आप चम्मच का रंग नारंगी हो गया है तो आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है.
You may also like
एमआरआई मशीन में खिंचकर व्यक्ति की मौत, धातु पहनकर क़रीब जाना क्यों है ख़तरनाक?
EN-W vs IN-W ODI Head To Head Record: इंग्लैंड बनाम भारत, यहां देखिए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल आया सामने, विराट के भतीजे से लेकर सहवाग के बेटे तक पर होंगी निगाहें
जगदीप धनखड़ को लेकर अब PM Modi का बयान आया सामने, कहा- मैं उनके...
चीन : घरेलू उपकरणों की 12 प्रमुख श्रेणियों की बिक्री 10 करोड़ 90 लाख यूनिट से अधिक