जम्मू/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन से हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है।
पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिसमें दो F-16 और दो J-17 शामिल हैं। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का AWACS मार गिराया है और लाहौर पर बड़ा हमला बोला है. उसके पूरे एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है।
पहलगाम का बदला लिया22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनाव था. 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं जिसमें सौ से अधिक आतंकी मारे गये. उसी के जवाब में पाकिस्तान ने कल रात और आज रात हमले किये. उसने मिसाइल और ड्रोन से एयर पोर्ट और आर्मी बेस पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की सौ से अधिक मिसाइलों और 50 से अधिक ड्रोंस को हवा में ही मार गिराया।
You may also like
Bihar: दामाद ने किया दुष्कर्म, फिर हुआ ऐसा कि...
ओडिशा में तटीय और रेलवे सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक, बढ़ाई गई सतर्कता
मछली के सिर खाने वाले 79% लोगों को नहीं पता है ये सच्चाई, अभी जान ले वरना देर हो जायेगी ˠ
कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है, कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग …। ˠ
India-Pak Conflict के बेच अलगाववादी सोच फैलाने वालों पर पुलिस का एक्शन, 3 लोगों को अरेस्ट कर जब्त किये मोबाइल