Himachali Khabar
पहलगाम में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के स्वजन आक्रोशित है। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार यानि 22 अप्रैल को आतंकियों ने करनाल के निवासी 26 साल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को नरवाल की छोटी बहन सृष्टि नरवाल ने अंतिम संस्कार के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह से कहा कि जिन्होंने मेरे भाई को मारा है, मुझे उनका सिर चाहिए। हर हाल में मुझे उनकी मौत चाहिए, तभी हमें तसल्ली होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सैनी मॉडल टाउन स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पहले सीएम ने वीडियो कॉल से भी नरवाल के दादा से भी बातचीत की थी।
सीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छोटी बहन सृष्टि जैसे ही हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी से मिली तो वह बिलख कर रोने लगी। नायब सैनी मुख्यमंत्री ने सृष्टि के सिर पर हाथ रखा और आश्वासन दिया कि सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। आतंकियों से प्रति गुस्सा दिखाते हुए नरवाल की बहन ने कहा कि उसके भाई से पूछा गया कि मुसलमान हो, जैसे ही उसने नहीं में जवाब दिया तो उसको तीन गोलियां मार दी।
सृष्टि ने सीएम से कहा कि मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। सृष्टि ने रोते हुए बार-बार कहा कि मुख्यमंत्री साहब वहां कोई सहायता करने नहीं आया। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आप चिंता ना करो, जिन्होंने आपके भाई और इस देश के बेटे को मारा है, उनको जरूर मारा जाएगा।
खुशियां ही खुशियां थी विनय की शादी में
आपको बता दें कि विनय नरवाल की 16 अप्रैल को हिमांशी नरवाल के साथ शादी हुई थी। इससे परिवार में खुशियां ही खुशियां थी। शादी में सभी परिजन एकत्रित हुए थे। इसके बाद दोनों कपल सोमवार, 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गए थे। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने करनाल निवासी नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
You may also like
कोच हो तो रिकी पोंटिंग जैसा, सीजफायर की खबर मिलते ही फ्लाइट से उतर गए रिकी पोंटिंग
आईपीएल 2025 के फिर शुरू होने की संभावना के बीच गुजरात टाइटंस ने शुरू की अपनी ट्रेनिंग
भारत और पाकिस्तान संघर्ष के दौरान क्या-क्या हुआ, दोनों देशों की सेनाओं ने ये कहा
CBSE Result 2025: दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम: जल्द घोषणा संभव
Gold Price Crash: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, 18,000 रुपये तक कम हुआ दाम, निवेशकों की नजरें बाजार पर