महिंद्रा की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए BE 6 इलेक्ट्रिक कार के स्पेशल बैटमैन एडिशन को खरीदारों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ग्राहकों के जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है. महिंद्रा ने बैटमैन एडिशन लॉन्च करते वक्त बताया था कि वह इस कार की सिर्फ 300 ही बनाएगी, लेकिन इस ओवर बुकिंग के चलते अब कंपनी ने प्रोडक्शन बढ़ाकर 999 कर दिया है.
ग्राहक अपनी पसंद का बैज नंबर (001999) चुन सकते हैं. कार के लिए आज शाम 5 बजे से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और आधिकारिक बुकिंग 23 अगस्त सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसकी बुकिंग राशि ₹21,000 है.
BE 6 बैटमैन एडिशन कीमतमहिंद्रा ने 14 अगस्त को BE 6 इलेक्ट्रिक SUV का ऑल-ब्लैक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था. महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन की कीमत ₹27.79 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसकी डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होगी, जिस दिन ‘इंटरनेशनल बैटमैन डे’ मनाया जाता है. यह BE 6 का पहला ब्लैक-आउट वर्जन है और इसमें अंदर और बाहर दोनों तरफ बैटमैन थीम वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स हैं.
BE 6 बैटमैन एडिशन डिजाइनBE 6 बैटमैन एडिशन, SUV के स्टैंडर्ड वर्जन जैसा ही है और इसमें नए कॉस्मेटिक एलिमेंट्स भी दिए गए हैं. इसमें एक्सक्लूसिव सैटिन ब्लैक एक्सटीरियर पेंट जॉब के साथ आगे के दरवाजों पर कस्टम बैटमैन डीकल्स और पीछे की तरफ “BE 6 × द डार्क नाइट” बैजिंग दी गई है. इसे ज्यादा एग्रेसिव बनाने के लिए R20 अलॉय व्हील्स लगे हैं, जबकि सस्पेंशन कंपोनेंट्स को अल्केमी गोल्ड फिनिशिंग दी गई है. अंदर भी इसे बैटमैन डिजाइन थीम के साथ स्पेशल टच दिया गया है.
चार्जिंग और रेंजBE 6 बैटमैन एडिशन मैकेनिकली स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है. यह बड़े 79 kWh बैटरी पैक वाले पैक थ्री वेरिएंट पर बना है. इसके साथ यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 682 किमी तक की रेंज दे सकती है. 59 kWh वेरिएंट 230 bhp की पावर जनरेट करता है, जबकि 79 kWh वर्जन 285 bhp की पावर जनरेट करता है. दोनों का टॉर्क 380 Nm है. BE 6 175 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास