Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. जो लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसे में यदि आप सस्ते में कई महीनों के लिए रिचार्ज से चिंता मुक्त होना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यहां हम आपको रिलायंस जियो के इसी खास प्लान के बारे में बता रहे हैं.
कितनी है प्लान की कीमतहम बात कर रहे हैं के 1748 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की. सिर्फ ₹1748 खर्च कर आप पूरे 336 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस प्लान में SMS की सुविधा और Jio की कुछ चुनिंदा सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं, जिससे यह बजट-फ्रेंडली ऑप्शन साबित हो रहा है.
₹1748 का Jio प्लान: सेकेंडरी सिम के लिए है बेस्टयह प्लान सेकेंडरी सिम को चालू रखने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है. ₹1748 में मिलने वाला यह पैक 336 दिनों की वैलिडिटी देता है यानी करीब 11 महीने से ज्यादा का समय तक आपकी सिम एक्टिव रहेगी.
अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सुविधाइस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा पूरे पैक में 3600 SMS भी दिए जा रहे हैं, जिससे यूजर्स मैसेजिंग की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है जो कॉलिंग पर ज्यादा निर्भर रहते हैं.
सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा फायदे₹1748 के इस पैक में JioTV और JioAICloud की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती हैं. JioTV यूजर्स को लाइव टीवी चैनल्स और एंटरटेनमेंट कंटेंट तक पहुंच देता है, जबकि JioAICloud से डेटा स्टोरेज और डिजिटल सुरक्षा में मदद मिलती है. यानी यह रिचार्ज प्लान ऑल-इन-वन पैकेज के जैसा है.
किन यूजर्स के लिए है यह प्लान फायदेमंदयह प्लान उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट है जिन्हें इंटरनेट डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है और जो लंबी वैलिडिटी के साथ सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहते हैं. बुजुर्ग, बिजनेस कॉल्स पर निर्भर लोग और बेसिक यूजर्स के लिए यह रिचार्ज किफायती और सुविधाजनक साबित हो सकता है.
You may also like
पिता के नाम 20988 रन, बेटा 11 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सका खाता, मोहम्मद सिराज ने यूं किया चंद्रपॉल के बेटे का शिकार
पाकिस्तानी फौज का PoK में नरसंहार: खून से सनी गलियां-अंधाधुंध गोलीबारी-दर्जनों की मौत
Bareilly Arson: बरेली में उपद्रव की साजिश के तहत तौकीर रजा ने बाहर से बुलाए थे बदमाश!, सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की हत्या की कराई जानी थी हत्या
कुशीनगर में मुठभेड़ के बाद इनामी पशु तस्कर सुग्रीव कुशवाहा गिरफ्तार
बेटे ने पिता की पांचवीं शादी से गुस्से में आकर की हत्या, गोली मारकर ले ली जान!