नई दिल्ली: गोरखपुर जिले की दो महिलाएं कविता और गुंजा अपने पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे से अपने दुख साझा किए. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने साथ जिंदगी बिताने की योजना बना ली।
एक-दूसरे से शादी कर लीगुरुवार को रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में इस प्रेम कहानी की नई शुरुआत हुई, जब दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे से शादी कर ली। उनकी शादी देखने के लिए मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। दोनों ने अपने पुराने पतियों से नाता तोड़कर एक-दूसरे से प्यार कर लिया और अब जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया। दरअसल, गुंजा रांची की रहने वाली हैं।
उसने अपनी शादी इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसका पति शराबी था और वह उसे आए दिन परेशान करता था. आठ साल पहले गुंजा उसे छोड़कर अकेले गोरखपुर में रहने लगी। वहीं कविता का वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं था. उसका पति शराब का आदी था और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। नतीजा यह हुआ कि कविता भी उसे छोड़ कर गोरखपुर में किराये पर रहने लगी.
दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई#देवरिया- समलैंगिक विवाह बना चर्चा का बना विषय,
— पत्रकार गंगेश पाण्डेय (@GangeshReporter) January 23, 2025
पतियों से नाराज होकर दो महिलाओं ने आपस में की शादी,
दोनों महिलाओं के पति हैं शराब के आदी!
गोरखपुर जनपद की रहने वाली है दोनों महिलाएं!
इंस्टाग्राम के जरिए दोनों महिलाएं आई थीं एक दूसरे के संपर्क में।@DeoriaPolice @AdgGkr @CMOfficeUP pic.twitter.com/EqioLLYUW2
दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती गहरे रिश्ते में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे के दुख-सुख में साथ देने का वादा किया. दोनों के बीच इतना भावनात्मक रिश्ता बन गया कि वे एक-दूसरे से मिलने और अपनी नई जिंदगी शुरू करने के सपने देखने लगे। एक पखवाड़े के अंदर ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी के बाद कविता ने कहा कि उन्होंने यह शादी अपनी मर्जी से की है और अब वह गुंजा को अपना जीवनसाथी मानती हैं। उन्होंने गुंजा को पति का दर्जा दिया और उसका नाम बदलकर बब्लू रखने की योजना बनाई। अब दोनों का इरादा गोरखपुर में एक साथ रहकर रोजी-रोटी कमाने का है।
You may also like
देश में फसल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 3,539.59 लाख मीट्रिक टन रहने का अनुमान: केंद्रीय मंत्री
झारखंड शराब घोटाला : विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से दो दिन की रिमांड पर एसीबी करेगी पूछताछ
बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत
औषधीय गुणों से भरपूर होती है सुपारी, जानें स्वास्थ से जुड़ें इसके बेहतरीन फायदें, ये है लाभ⌄ “ ↿
द सिरसा स्कूल के खिलाड़ी अश्वनी व खनक सिंगला ने ताईक्वांडो में जीता सिल्वर मैडल