बदायूं के उद्यैती थाना क्षेत्र के गांव सोनियाखेड़ा निवासी दीपक चौधरी ने मौत से पहले वीडियो बनाया था। यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने खुद जहर खाने की बात कही है।
उसने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका, इलाके में डायल 112 पर तैनात एक सिपाही व एक अन्य युवक को बताया। सिपाही व युवक पर धमकाने और प्रेमिका पर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव सोनियाखेड़ा निवासी दीपक चौधरी (25 वर्ष) पुत्र सत्यवीर सिंह चौधरी बिसौली में मोबाइल फोन के शोरूम पर नौकरी करता था। करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात हमउम्र युवती से हुई थी।
युवक के मुताबिक युवती ने बताया था कि वह अपने पति से अलग रहती है। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। दो साल में वह धन और मान सब कुछ गवां बैठा था। अब या तो प्रेमिका से शादी हो या फिर वह आत्महत्या करे दो विकल्प उसके पास बचे थे। परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की ठान ली।
पांच मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द
शुक्रवार को उसने जहर खाने से पहले करीब पांच मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसके साथ जो हुआ, वो सब कुछ बयां किया। अब तक मृतक के परिजन प्रेमिका व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लग रहे थे, लेकिन शनिवार को जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले में नया मोड़ आ गया। वीडियो में दीपक ने प्रेमिका, सिपाही व एक अन्य को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए सरकार से आरोपियों को फांसी की मांग की।
दूसरे लड़कों से बात करती थी प्रेमिका
वीडियो में दीपक कहता है कि प्रेमिका रितु ने दो साल में मुझे बहुत प्रताड़ित किया। वह दूसरे लड़कों से बात करती थी। मैंने उससे कहा कि बाबू ऐसा मत करो, लेकिन वह नहीं मानी। दीपक ने आगे कहा कि प्रेमिका उससे शादी के नाम पर रुपये लेती आ रही थी। दो वर्षों में करीब 4.75 लाख रुपये उससे ले लिए। प्रेमिका ने करीब आठ दिन पहले ही भरोसा दिलाया कि वह 15 सितंबर को उसके साथ चलेगी और शादी भी करेगी। इसी बात में उलझाकर उसने एक लाख रुपये ले लिए थे। 15 सितंबर को वह दातागंज पहुंच गया लेकिन प्रेमिका फोन तक नहीं उठाया। देर शाम तक इंतजार करके वह लौट गया। आरोप है कि तीन दिन से लगातार रात को वह यही कहती कि आज आओ साथ चलूंगी। इससे परेशान होकर वह जान दे रहा है। दीपक ने सिपाही पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
प्रेमिका और उसके माता-पिता पर रिपोर्ट
मृतक दीपक की मां शीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर निवासी प्रेमिका रितू गुप्ता, उसके पिता दिनेश गुप्ता व माता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो विवेचना का पार्ट है। उसे विवेचना में शामिल किया जाएगा। फिलहाल मामले की गहनता से जांच चल रही है। उधर, वीडियो में दीपक ने जिस सिपाही का जिक्र किया है। उसकी मुश्किल भी बढ़ सकती हैं। हालांकि अभी रिपोर्ट में उसका नाम नहीं है।
You may also like
Mughal Haram: अकबर के हरम में होती थी पांच हजार औरते, दूसरे मर्दों से बनाती थी संबंध
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर रिलीज, नवरात्रि पर 'ऐगिरी नंदिनी' का मंत्र और हाथ में मंगलसूत्र
Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर 80% तक गिरे तो हलक में अटकी जान, फिर छू गया 20% का अपर सर्किट, क्यों हुआ ऐसा?
"अब पाकिस्तान रोएगा...क्यों अपने ही देश के खिलाड़ियों पर बरसे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ? जाने वजह
LED बल्ब में छिपा है सीक्रेट` CCTV कैमरा! चोरों के लिए आफत, कीमत जानकर आप भी ले आएंगे घर….