भिवंडी: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर के ईदगाह संकुल के पास दलदली नाले में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला है. मृतका की उम्र लगभग 25 से 28 वर्ष बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही भोइवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को पोस्टमार्टम के लिए उप-जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारा उसका पति ही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. फोरेंसिक टीम शव के बाकी हिस्सों की तलाश में जुटी है. डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. पति की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुछ और राज खुलने की आशंका जताई जा रही है.
ऐसा बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में काफी झगड़ा होता रहता था. छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी अक्सर बड़े झगड़े होते थे. माना जा रहा है कि इसी झगड़े के चलते गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) (हत्या) एवं 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
You may also like
Ufff Yeh Siyapaa: एक संवादहीन कॉमेडी की समीक्षा
भारतीय टीम को लगा करारा झटका, विमेंस वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर हुई स्टार मैच विनर बल्लेबाज
पिता ने कहा` कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
'ओजी' से तेलुगु डेब्यू पर इमरान हाशमी बोले, पवन कल्याण से ऑनस्क्रीन टक्कर से बेहतर क्या?
जीएसटी सुधारों से डेयरी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, 8 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को होगा फायदा