उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां चिनहट थाना क्षेत्र के एक होटल में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी युवक एक युवती से मिलने होटल पहुंचा था, जहां होटल स्टाफ से उसका विवाद हो गया. ये विवाद इस कदर बढ़ा कि आरोपी ने होटल कर्मी को गोली मार दी.
घटना विकल्प खंड स्थित होटल ईशान इन की है. मृतक की पचाहन दिवाकर यादव (20) के रूप में हुई. आरोपी युवक का नाम आकाश तिवारी है. होटल के कमरा नंबर 301 में एक युवती पिछले दो दिनों से ठहरी हुई थी. सोमवार देर रात उससे मिलने के लिए आकाश तिवारी होटल पहुंचा. इस दौरान होटल में मौजूद कर्मचारी दिवाकर यादव से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई.
एक के बाद एक होटल कर्मी पर दागी 3 गोलियांबताया जा रहा है कि आकाश से होटल में लड़की के साथ आने और आईडी को लेकर कुछ सवाल-जवाब हुए, जिससे नाराज होकर वो पहले युवती को लेकर होटल से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद आकाश दोबारा लौटा और होटल के बाहर ही दिवाकर से फिर झगड़ पड़ा. फिर देखते ही देखते आरोपी ने पिस्टल निकाली और दिवाकर पर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दीं.
मृतक के परिवार में मचा कोहरामवारदात के बाद आरोपी आकाश युवती को लेकर मौके से फरार हो गया. होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दिवाकर को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मृतक दिवाकर यादव के पिता सतीश यादव परिवार के साथ मौके पर पहुंचे. बेटे की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्जवहीं पुलिस ने होटल मालिक की तहरीर पर आरोपी आकाश तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी महिला मित्र को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश तिवारी और युवती को हिरासत में ले लिया.
शशांक सिंह ने बताया कि होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बात मामूली बहस से शुरू हुई और फिर हत्या तक पहुंच गई. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है, ताकि असल वजह साफ हो सके.
-
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
मपः आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल