भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत (Team India) के 2-0 से जीत के साथ ही खत्म हो गई है. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेला जाना है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर जून 2026 तक कुल 12 वनडे, 15 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं.
भारतीय टीम (Team India) को अब वेस्टइंडीज सीरीज के बाद किन टीमों का दौरा करना है और किन टीमों की मेजबानी करनी है, आइए जानते हैं.
अक्टूबर से जनवरी तक इन देशों का दौरा करेगी Team Indiaभारतीय टीम (Team India) को अब वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जो अक्टूबर और नवंबर तक खेला जाएगा. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है. भारतीय टीम के वनडे की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है.
वहीं नवंबर और दिसंबर में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी है. साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच भारत में ही 2 टेस्ट और 3 वनडे एवं 5 टी20 सीरीज की लंबी सीरीज खेली जानी है.
वहीं जनवरी 2026 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेली जानी है. भारतीय टीम को जनवरी 2026 तक इन 3 देशों के साथ सीरीज खेलनी है.
टी20 विश्व कप की भारत को करनी है मेजबानी फिर होगा आईपीएल का आयोजनभारत को फरवरी और मार्च में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन करना है, इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथो में है. वहीं इसके बाद भारत में आईपीएल 2026 का आयोजन किया जाना है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी किसी भी सीरीज में हिस्सा नही लेते हैं और बीसीसीआई आईपीएल के लिए एक विंडो रखती है.
वहीं आईपीएल 2026 के बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान दौरे पर जाना है, जो अफगानिस्तान की मेजबानी में दुबई में खेला जाएगा. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेला जाएगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला ये टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 का हिस्सा नही होगा.
Team India का जून 2026 तक का शेड्यूल- अक्टूबर-नवंबर 2025 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, 5 टी20 (विदेश में)
- नवंबर-दिसंबर 2025 – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 (घरेलू)
- जनवरी 2026 – बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे, 5 टी20 (घरेलू)
- फरवरी-मार्च 2026 – टी20 वर्ल्ड कप (भारत/श्रीलंका)
- मार्च-जून 2026- आईपीएल 2026
- जून 2026 – बनाम अफगानिस्तान – 1 टेस्ट, 3 वनडे (घरेलू)
You may also like
आर्यन खान को 'कोई मिल गया' बहुत पसंद है : अभिनेता रजत बेदी
FASTag में ₹1000 का मुफ्त रिचार्ज चाहिए? तो NHAI का ये चैलेंज कर लें पूरा, जानें कैसे
दूध मंडी शास्त्री नगर में आधा दर्जन प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूने
स्कूली छात्राओं को स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक
बिहार में चल रही राहुल गांधी की सुनामी, बनेगी महागठबंधन की सरकार: अजय राय