अगर आप हर दिन ट्रैवल करते हैं तो आपने गाड़ियों के पीछे वाले कांच पर पतली- पतली कई लाइने बनी हुई तो देखी ही होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर इसका काम क्या है. अगर आप इसे अब तक एक बस डिजाइन समझते आ रहे थे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ये कोई डिजाइन नहीं बल्कि एक कार का फीचर है. चलिए आपको बताते हैं कैसे….
इन लाइन को क्या कहते हैंदरअसल, कार के पीछे वाले शीशे पर बनी लाइन को डिफॉगर कहते हैं. यानी अगर आप सिर्फ अब तक ये समझते थे कि ये कार के पीछे वाले शीशे पर बनी लाइन सिर्फ एक डिजाइन है, तो आप गलत हैं. क्योंकि ये लाइन मेटल की बनी होती है. इन लाइनों में शानदार इंजीनियरिंग का काम किया गया है.
क्या होता है इनका कामआपको बता दें, इन लाइन का काम बारिश या फिर कोहरे में आता है. ये डिफॉगर लाइन बारिश की बूंदों को और कोहरे को गाड़ी के पीछे वाले कांच पर बिल्कुल भी जमा नहीं होने देता है. जिसके कारण कार को चला रहे ड्राइवर को पीछे का सब कुछ साफ दिखाई देता है. लेकिन ये लाइन हमेशा काम नहीं करती है. इसलिए कार में एक स्विच दिया जाता है, जिसका यूज ड्राइवर तब करता है जब उसे इन डिफॉगर लाइनों की जरूरत पड़ती है.
कैसे काम करती है लाइनजैसा कि आपको बताया है कि डिफॉगर लाइन पूरी तरह से मेटल से बनी होती है और उनका स्विच कार में ही ड्राइवर के पास होता है. जब ड्राइवर को पीछे शीशे से कुछ नहीं दिखाई देता तब वो डिफॉगर लाइनों को चालू कर देता है. जैसे ही इन्हें शुरू किया जाता है मेटल से बनी ये लाइन गर्म होने लगती है और कार के पीछे वाले कांच पर जो भी कोहरा या फिर बारिश की बूंदे सूख जाती है. तब ड्राइवर को सब साफ-साफ दिखाई देने लगता है.
You may also like
डीआरसी और एम23 ने संघर्ष खत्म करने का किया ऐलान, अफ्रीकन यूनियन ने जताई खुशी
'बिहार का युवा भाषण नहीं, रोजगार चाहता है' – राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला
बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में बढ़ी हलचल, राहुल गांधी की RSS से तुलना पर लेफ्ट पार्टी भड़की!
अमीर और खूबसूरत: एक लड़की की सच्चे प्यार की तलाश
आने वाले वर्षों में भारत सेमीकंडक्टर का उत्पादन करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल होगा: अश्विनी वैष्णव