टाटा मोटर्स 6 साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की कार मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. भारतीय कार कंपनी 19 अगस्त दक्षिण अफ्रीका में प्रवेश करेगी और अपनी मास-मार्केट रेंज में टियागो, पंच, कर्व और हैरियर मॉडल को लॉन्च करेगी. टाटा की ये कारें भारत में बनाई जाती हैं और दक्षिण अफ्रीका को निर्यात की जाएंगी, जहां बजट वाहनों की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है.
टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी कारों की बिक्री और वितरण के लिए मोटस ग्रुप से हाथ मिलाया है. कंपनी सोशल मीडिया पर अपनी रेंज का टीजर जारी कर रही है और दोनों मॉडलों का पहला सेट एक साथ लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि ये गाड़ियां अपने भारतीय मॉडलों जैसी ही रहेंगी, हालांकि बाज़ार और नियमों के अनुसार इनमें कुछ बदलाव होंगे. टाटा टियागो, पंच और कर्व को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
अफ्रीका में पहले से मौजूद है टाटाटाटा हैरियर कंपनी की एकमात्र डीजल कार होगी. कम से कम तब तक जब तक कि साल के अंत में टर्बो पेट्रोल इंजन लॉन्च नहीं हो जाता. मांग के आधार पर टाटा आगे चलकर अल्ट्रोज और सफारी जैसी गाड़ियां भी लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स यात्री वाहन सेगमेंट में दोबारा आ रही है, लेकिन कंपनी दक्षिण अफ्रीका में टाटा इंटरनेशनल साउथ अफ्रीका के तहत अपने कमर्शियल वाहन पहले से बेच रही है.
बड़ा कार बाजार है अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका राइट-हैंड ड्राइव कार का बड़ा बाजार है, जिसमें भारत का ऑटो सेक्टर अहम भूमिका निभाता है. सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, महिंद्रा और कई अन्य कंपनियां वहां मौजूद हैं. यह अफ्रीका के सबसे बड़े ऑटो बाजारों में से एक है और टाटा की गाड़ियां कई मेड-इन-इंडिया मॉडलों से मुकाबला करेंगी.
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप