लातूर के रेनापुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. खेत बेचने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना गुरुवार को सामने आई, जबकि शुक्रवार को पुलिस ने मृतक बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. दोनों मां-बेटे का अंतिम संस्कार सांगवी में एक ही चिता पर किया गया.
पहले बेटे की आत्महत्या, फिर मां का शव मिला
सांगवी के रहने वाले 48 साल के काकासाहेब वेणुनाथ जाधव ने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे रेनापुर पिंपलफाटा में एक नींबू के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. कुछ घंटे बाद, रात करीब 9 बजे, गांव के ही खेत में उनकी 80 साल की मां समिंद्रबाई जाधव का शव मिला. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और शुक्रवार सुबह परिजनों को सौंप दिए. इसके बाद गांव में मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बेटे ने गुस्से में ली मां की जान
जांच में सामने आया कि काकासाहेब अपनी मां से खेत बेचने की बात कर रहे थे, लेकिन समिंद्रबाई इसका विरोध कर रही थीं. इसी बात पर गुस्से में आकर काकासाहेब ने मां को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
सबूत मिटाने के लिए खेत में गाड़ा शव
हत्या के बाद काकासाहेब ने अपनी मां का शव गन्ने के खेत में गाड़ दिया, ताकि किसी को पता न चले. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने अब इस मामले में मृतक बेटे काकासाहेब जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
You may also like
पैर की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6ˈ उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
Digital India : ईपीएफओ सदस्यों के लिए पीएफ बैलेंस जांचने के विविध माध्यम
पत्नी के कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रमˈ छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…
कलियुग की अंतिम रात: विष्णु पुराण की चौंकाने वाली भविष्यवाणियाँ
Vedic Astrology : रविवार का पंचांग, सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश और दिन के शुभ योग