Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एडीए गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठगंधन में शामिल पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट चुकी है। चुनावी सभाओं और रैलियों में आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इसी बीच खगड़िया ज़िले के गोगरी में एक जनसभा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी कारी शोएब ने विवादित बयान दे डाला है। जिसके बाद तेजस्वी यादव की पार्टी भाजपा के निशाने पर आ चुकी है।
दरअसल, कारी शोएब ने कहा बिहार चुनाव जीत कर अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ कानून को खत्म कर दिया जाएगा। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भाजपा भड़क उठी है।
गौरतल है कि वक्फ बोर्ड में अनियमिताओं और घोटाले पर लगाम कसने के लिए वक्फ संशोधन बिल पारित कर दिया है। जिसके विरोध में मुस्लिम समुदाय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए मामला विचाराधीन है। इस वक्फ बोर्ड को लेकर जेडीयू के नेता शोएब ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बयान दिया है।
शोएब ने यह घोषणा तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से की वह खगड़िया की परबत्ता विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
‘तेजस्वी सीएम बनते ही वक्फ बोर्ड कानून खत्म करेंगे’
कारी शोएब ने अपने संबोधन में कहा, “जो लोग वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं, उनका इलाज करना है। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो हम वक्फ कानून खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा तेजस्वी सीएम बनते ही सारे वक्फ बिल फाड़ कर फेंक देंगे।
भाजपा के बहकावे में न आए
वायरल वीडियो में कारी शोएब आगे कहते हुए दिख रहे हैं, “साथियों, तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाइए। हमारे बड़े भाई संजीव कुमार को जब आप विधायक बनाएंगे, तो वो विधायक नहीं, तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे। मैं समाज के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा के बहकावे में न आए जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया, उनका इलाज करना है।”
देश को बचाने के लिए लालटेन को जिताइए
आजेडी नेता ने कहा, “जेडीयू-एलजेपी ये सब विरोधी हैं। बिहार और देश को बचाने के लिए इस लालटेन छाप (आरजेडी का चुनाव चिह्न) को यहां जिताइए। तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. सारे बिल फाड़ के फेंक दिए जाएंगे, चाहे वो वक्फ बिल हो या कोई और बिल। यहां सिर्फ इंसानियत की सरकार होगी, मोहब्बत की सरकार होगी, प्यार और भाईचारे की सरकार होगी।”
इस बयान पर मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, लेकिन कई आरजेडी कार्यकर्ता असहज भी दिखाई दिए और तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
भाजपा बोली- जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ है
कारी शोएब के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का आरोप है कि यह बयान आरजेडी की असली मानसिकता को दर्शाता है। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आरजेडी के मंच से ऐलान – अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो वक्फ कानून खत्म करेंगे कानून तो रहेगा, लेकिन जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ है। यही तो है आरजेडी का जंगलराज।”
आरजेडी सुप्रीम कोर्ट की इज्जत नहीं करती
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, “किसका इलाज करना है? यही जंगलराज के लक्षण हैं और इसे कुचलना है। कांग्रेस और आरजेडी सुप्रीम कोर्ट की इज्जत नहीं करते, वे कभी पार्लियामेंट की इज्जत नहीं करते और वे खुलेआम डेमोक्रेसी का अपमान करते हैं। बिहार के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। “
You may also like

UPSC की तर्ज पर नया भर्ती सिस्टम ला रही है एमपी सरकार, कई नौकरियों के लिए होगा एक एग्जाम

एयर इंडिया के संचालन में कोई गड़बड़ी नहीं, अहमबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीआईओ

हाइवे पर मछलियों का तालाब कैसे बन गया? बर्तन-बोरा लेकर टूट पड़े कनपुरिये, लूट के बीच लगा लंबा जाम

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

सेमीफाइनल: कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य




