पति का साथ छोड़ चार साल से लिव-इन में रहने वाली 30 वर्षीय सरोज को शुक्रवार रात को उसके दोस्त ने ही पहले मारा पीटा फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा हो रहा था, जिसके चलते गुस्से में लिव-इन पार्टनर ने 30 वर्षीय सरोज को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को सुबह पांच साल की बेटी रोते हुए पड़ोस में अपने नाना के पास पहुंची और बताया कि रात को अंकल ने मम्मी को बहुत मारा, गला दबाया, अब सुबह नहीं उठ रही। इसके बाद सरोज का पिता बेटी के कमरे में पहुंचा। वहां उसने सरोज को चारपाई पर मृत देखा।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।
10 साल पहले हुई थी शादी
सरोज के पिता मोतीलाल ने बताया कि वह बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। करीब दस साल पहले बेटी सरोज की शादी बिहार के ओमप्रकाश राम के साथ की थी। शादी के बाद उसकी तीन बेटियां हैं।
हालांकि, मृतका संदीप नाम के एक शख्स के साथ लिव-इन में रहती थी। डाडौला रोड स्थित एक कंपनी में संदीप काम करता है। वे दोनों डाडौला रोड पर लेबर क्वार्टर में रह रहे थे। शनिवार सुबह सरोज की मंझली बेटी रोते हुए आई और बताया कि संदीप अंकल ने मम्मी को रात को खूब पीटा और मार दिया।
तीन दिन से दोनों में हो रहा था झगड़ा
पोस्टमार्टम हाउस पर सरोज के मौसा बच्चा राम ने बताया है कि घटना स्थल से ही फोन करके मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सरोज के हत्या का आरोपित संदीप के साथ किसी बात को लेकर तीन दिन से झगड़ा चल रहा था। सरोज के साथ मारपीट कर रहा था।
शुक्रवार को भी दोनों में लड़ाई हुई और इसी दौरान आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ⑅
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ⑅
दरोगा अक्सर आता था मसाज करवाने, फिर अंदर जाकर ऐसे मिटता था अपनी थकान, स्पा मालकिन ने खोल दी सारी पोल ⑅
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- 'यह उनका व्यक्तिगत बयान'
दक्षिण भारतीय सिनेमा की इस सप्ताह की प्रमुख खबरें