मारुति सुजुकी की वैगनआर ने हाल ही में दुनिया में नया इतिहास रचा है. वैगनआर ने दुनियाभर में 1 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. भारत ने इस बिक्री में 34 फीसदी का योगदान दिया है. देश में 32 लाख लोग वैगनआर खरीद चुके हैं. करीब 25 साल से भारतीय बाजार में मौजूद वैगनआर को लगातार पसंद किया जा रहा है. आज जानते हैं वैगनआर की वो 5 खूबियां, जिनकी वजह से ये कार खूब बिकती है.
मारुति का भरोसामारुति वैगनआर को इंडिया में लॉन्च हुए 25 साल से ज्यादा हो गए हैं. आज भी वैगनआर लोगों की पसंद बनी हुई है. इसकी बिक्री एक सबसे बड़ा कारण मारुति का भरोसा है. आज देश में लगभग हर छोटे बड़े शहर और कस्बों में मारुति के सर्विस सेंटर मौजूद हैं. यही वजह है कि मारुति की कारों के ज्यादा खरीदा जाता है. वैगनआर भी कई सालों से मौजूद होने की वजह से लोगों की भरोसेमंद बन गई है. सर्विस और मेंटेनेंस आसान है. पार्ट्स भी कम दाम में हर जगह आसानी से मिल जाते हैं.
इंजन और माइलेजसाइज में बड़ी होने के साथ-साथ मारुति में ठीक-ठाक पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है. ये दो इंजन ऑप्शन में आती है. पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. छोटे इंजन के साथ CNG का किट का ऑप्शन आता है. सबसे खास बात मारुति का माइलेज है. पेट्रोल से चलने वाली वैगनआर हाईवे पर 23 से 25 किमी/लीटर का माइलेज आराम से निकाल देती है, जबकि सीएनजी से चलने पर ये 34 किलोमीटर/किलोग्राम तक जा सकता है.
शुरू में वैगनआर के डिब्बे जैसे डिजाइन को ज्यादा पसंद नहीं किया गया था, लेकिन बाद में कुछ अपडेट के बाद ये लोगों को काफी पसंद आने लगी है. सबसे बड़ी बात इसकी प्रैक्टिकलिटी है. इसमें एक तो बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे ये गांव और खराब रास्तों में चलाने के लिए फिट बैठती है. इसके अलावा अंदर बढ़िया हैड रूप, लैग रुम और 5 लोगों के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है.
कीमतमारुति वैगनआर एक ऐसे सेगमेंट की कार है, जो बिक्री हमेशा आगे रहती है. कम बजट वाली हैचबैक कार पहली कार खरीदारों के सबसे पसंदीदा हैं. कम बजट में आने की वजह से भी वैगनआर ज्यादा बिकती है. इसकी कीमत ₹5.79 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹7.62 लाख तक जाती है. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है. नोएडा में ऑन-रोड कीमत ₹ 6.61 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ₹ 8.66 लाख तक जाती है.
फीचर्सवैगनआर में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो रोजमर्रा के इस्तेमाल को आसान और आरामदायक बनाते हैं. इसमें 60:40 स्प्लिट सीट्स, जिससे सामान रखने में सुविधा होती है, ड्यूल-टोन इंटीरियर, जो केबिन को स्टाइलिश बनाता है. टिल्ट स्टीयरिंग, जिससे ड्राइविंग में आसानी होती है. मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, जो ड्राइवर को जरूरी जानकारी देता है. इसके अलावा, रियर पार्सल ट्रे, एसी हीटर और 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
You may also like
Aaj ka Meen Rashifal 10 August 2025 : मीन राशि राशिफल आज मिलेगा सितारों का साथ, करियर में बढ़ेंगे कदम
कर्नाटकः स्कूली बच्चों के पानी में कीटनाशक मिलाए जाने की घटना के बाद लाए गए नए नियम
साेसाइटी में खाद नहीं, किसान परेशान
रक्षाबंधन: बहनों ने भाईयों की आरती उतारकर बांधी राखी
बालको ने कर्मचारियों और समुदाय के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व