दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के रजौन प्रखंड के एक गांव की है. लड़की की मां ने रजौन थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने रजौन पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
सीमा पर तनाव के बीच जैसलमेर में मिला बम
'करन बच्चे की तरह रोए, मिचेल ने खाई पाकिस्तान न लौटने की कसम' – रिशाद हुसैन का यू-टर्न, करन और मिचेल से मांगी माफी
क्रिप्टो टोकन खरीद रहे हैं, लेकिन क्या सही टोकन ले रहे हैं? जानिए यूटिलिटी और सिक्योरिटी टोकन में अंतर
पाकिस्तान फिर कांपा, हफ्ते भर में तीसरा भूकंप
पीएम मोदी बोले- पाक सीमा पर तैयार था, लेकिन हमने सीने पर वार किया... एक आर्टिकल में पढ़ें संबोधन की मुख्य बातें...