ज्यादातर महिलाओ की अपने पति को लेकर ये शिकायत रहती है की उनके पति बिलकुल भी रोमांटिक नहीं है या उन्हें बिलकुल भी समय नहीं दे पाते है। इसके पीछे की वजह आपकी पति की सेक्स इच्छा में कमी हो सकती है। सेक्स इच्छा में कमी के चलते ही पुरुष सेक्स में रूचि लेना कम कर देता है और धीरे धीरे अपनी पार्टनर से दूर होता चला जाता है। इसी सिलसिले में आज हम आपको पुरुषो में होने वाली सेक्स इच्छा की कमी के कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताने जा रहे है।
# पुरुषो में होने वाली सेक्स इच्छा की कमी का सबसे बड़ा कारण है सेक्स में रोमांच की कमी। इस कमी को पूरा करने के लिए सेक्स पोसिशन्स बदल कर सेक्स करना चाहिए।
# बच्चे होने के बाद पति-पत्नी में कुछ दूरियां आने लगती है। जिसका कारण है की महिला की योनि में प्रेगनेंसी के बाद आने वाले ढीलापन। जिस वजह से पुरुषो को अपनी पार्टनर के साथ सेक्स में मज़ा नहीं आता है।
# अगर आपके पति आपके साथ सेक्स में इंटरेस्ट नहीं ले रहे है तो हो सकता है की इसके पीछे की वजह काम-काज से जुड़ा कोई तनाव हो।
# उम्र का बढ़ना भी इसका एक कारण हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ ही सेक्स ऑर्गन्स ठीक से काम करना बन्द कर देते है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है।
You may also like
उत्तर प्रदेश ने नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में की है क्रांति : राजीव रंजन
ओडिया भाषा को होगा लाभ, प्रसार के लिए एआई तकनीक का हो इस्तेमाल: धर्मेंद्र प्रधान
राजस्थान : चूरू में क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स बरामद
क्या मुनव्वर फारुकी का नया शो 'द सोसाइटी' बिग बॉस से है अलग? जानें खास बातें!
Galaxy Z Fold 7 की 7 छुपी खूबियां, जो लॉन्च इवेंट में नहीं बताई गईं