इंदौर: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़िए का आतंक फैला हुआ है, जिले के ग्रामीण इलाके में भेड़िए ने ऐसा खौफ फैला रखा है कि गांव के लोग पेड़ों के ऊपर मचान बनाकर रात गुजार रहे हैं। क्षेत्र में भेड़िए ने पिछले 10 दिनों में कई लोगों पर हमला किया है। जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वन विभाग के लोग भी इस खूंखार भेड़िए को पकड़ने में विफल है।
जानकारी के अनुसार, जिले में फखरपुर ब्लॉक स्थित मंझारा तौकली इलाके में एक भेड़िया खुलेआम लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस कारण गांव के किसानों की रातें खौफ में कट रही हैं। मजबूरी में किसान और गांव के लोग पेड़ों पर मचान बनाकर और ट्रेक्टरों की ट्रॉलियों में रात गुजार रहे हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं रात को अचानक गन्ने के खेत से निकलकर भेड़िया उनपर हमला न कर दे।
बता दें कि इस भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से पश्चिम बंगाल और भोपाल से स्पेशल टीम बुलाई गई, लेकिन इन टीमों के प्रयास भी विभल रहे हैं। वन विभाग की ओर से लगातार कोशिश जारी है, लेकिन कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही है। भेड़िए को पकड़ने के लिए अब तक विभाग के कुल 11 टीमें बनाई हैं, लेकिन इन टीमों के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
खौफ के साए में रात बिताने को मजबूर गांव के लोगों का कहना है कि हमें इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं घने गन्ने के खेतों से बाहर निकलकर भेड़िया उनके परिवार को निवाला न बना ले। किसान रामपाल और चंद्रभान ने बताया कि हर साल हमारी फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण हमारी फसलें तबाह हो जाती थी, इस साल बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं, लेकिन जंगली जानवरों से परिवार को बचाना मुश्किल हो रहा है।
You may also like
अंडरआर्म्स और जांघों के कालेपन से` मिल जाएगी निजात, बस करना होगा ये काम
खाटू श्याम मंदिर के बाहर नकली भिखारी बना ये शख्स, एक दिन की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश!
BSF में 1,121 हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की घोषणा
अभिषेक की शाहीन और रऊफ़ से भिड़ंत, फ़रहान का गन 'सेलिब्रेशन', भारत-पाकिस्तान मैच के 5 विवाद
भारतीय टेक इंडस्ट्री अमेरिका में स्थानीय कौशल विकास और भर्ती को देगी बढ़ावा : नैसकॉम