पहले करिश्मा कपूर साथ किया जमकर रोमांस। फिर जब बड़ी बहन से भर गया मन तो छोटी को पकड़ा। करीना संग भी बिताए कई हसीन लम्हे। एक ने तो दोनों बहनों को सरेआम किया Kiss. मिलिए कपूर सिस्टर्स के उन आशिकों से जो दोनों बहनों के ले चुके हैं मजे।

नमस्कार दोस्तों। बॉलीवुड में कपूर सिस्टर्स यानि करिश्मा कपूर और करीना कपूर का बड़ा बोलबाला है। यह दोनों बहनें कपूर खानदान की लाड़ली हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । दोनों ने अपने अपने करियर में सफलता के कई झंडे गाड़े हैं। करिश्मा और करीना दोनों के बीच आपस में बहुत प्यार है। लेकिन जब बात दूसरों के प्यार करने की आई तो कुछ अभिनेता ऐसे भी रहे जिन्होंने करीना और करिश्मा दोनों के साथ रोमांस किया। इनमें एक अभिनेता तो ऐसा निकला जो पहले करिश्मा तो बाद में करीना को खुलेआम चूमते नजर आया। यदि आप भी इस दिलफेक आशिक से मिलना चाहते हैं तो अंत तक बने रहिए।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार का

अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर ने जानवर, हाँ मैंने भी प्यार किया है, मेरे जीवन साथी और एक रिश्ता – द बॉन्ड ऑफ लव जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। खासकर मेरे जीवन साथी फिल्म में अक्षय के करिश्मा कपूर संग कई रोमांटिक सीन्स थे। वहीं दूसरी ओर अक्षय करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर संग एतराज, अजनबी, बेवफा, तालाश और गुड न्यूज जैसी कई फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों में अक्षय कई बार करीना संग इंटीमेट होते दिखे।
दोनों कपूर सिस्टर्स के मजे लेने वाले हीरोज की लिस्ट में अगला नाम आता है अभिषेक बच्चन का
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन एक जमाने में करिश्मा कपूर को डेट किया करते थे। यहाँ तक कि दोनों की सगाई भी हो गई थी। दोनों शादी की तैयारी में भी लग गए थे। लेकिन फिर अभिषेक की माँ जया और करिश्मा की माँ बबीता के बीच कुछ अनबन हुई और ये सगाई टूट गई। हालांकि सगाई टूटने के पहले अभिषेक करिश्मा संग कई बार रोमांस कर चुके थे। दोनों ने साथ में एक फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया है।’ भी की।
दूसरी ओर अभिषेक ने करिश्मा की छोटी बहन करीना संग भी नैन मटक्का किया। दोनों रिफ़्यूजी और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में साथ रोमांस करते नजर आए।
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के नवाबजादे सैफ अली खान का
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से निकाह कर लिया। दोनों के रोमांस की शुरुआत फिल्म टशन से शुरू हुई थी। इस फिल्म में रोमांटिक सीन्स करते करते कपल को सच में एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके अलावा दोनों ओमकारा, एजेंट विनोद और कुर्बान जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आए। दिलचस्प बात ये रही कि सैफ ने अपनी साली यानि करिश्मा कपूर संग भी ऑन स्क्रीन रोमांस किया। दोनों के बीच फिल्म हम साथ साथ हैं, मैं जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली।

इस लिस्ट में आगला नाम आता है उस हीरो का जो दोनों कपूर सिस्टर्स को खुलेआम Kiss कर चुका है। हम यहाँ बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की
आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी आप सभी को अच्छे से याद होगी। इस फिल्म का पेड़ के नीचे बारिश में हुआ Kissing सीन बड़ा सुर्खियों में आया था। इस सीन में आमिर कई मिनट तक करिश्मा के मखमली होंठों को निचोड़ते नजर आए थे।
वहीं दूसरी ओर फिल्म 3 ईडियट्स में रेंचो बने आमिर खान ने करीना कपूर को शानदार Kiss कर सबको हैरान कर दिया था। मतलब अमीर करिश्मा और करीना दोनों के खुलेआम मजे ले चुके हैं।
वैसे आपको करिश्मा और करीना की जोड़ी किस हीरो के साथ सबसे ज्यादा अच्छी लगती है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।
You may also like
Pakistan's Claim Regarding Terrorist Hafiz Abdul Rauf Exposed Again : आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ को लेकर पाकिस्तान के दावे की फिर खुली पोल
काले अंगूर: याददाश्त रखें दुरुस्त और खून की कमी करें दूर
सीएम रेखा गुप्ता ने किया 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास , पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली विधानसभा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: प्रतियोगिता से बाहर की फिल्में और सम्मानित हस्तियां
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन: भारत में एडवांस बुकिंग अपडेट