रोहतक: रोहतक के छोटे से गांव में रहने वाला मगन एक साधारण किसान था. उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उसकी शादी के डेढ़ साल बाद एक ऐसा सच सामने आया, मगन को पता चला कि उसकी पत्नी दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी, और उसका एक बेटा भी था. हिंदू धर्म के नियमों के मुताबिक, बिना तलाक लिए दूसरी शादी करना गलत था. मगन ने वकील से सलाह ली, जिसने कहा कि वह दिव्या के खिलाफ केस कर सकता है. लेकिन मगन का दिल बड़ा था. उसने कोई शिकायत नहीं की और दिव्या के पहले पति को पैसे देकर उससे पीछा छुड़ाया.
लेकिन, समय के साथ दिव्या का व्यवहार बदलने लगा. मगन को शक होने लगा कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है. जल्द ही उसे पता चला कि दिव्या का प्रोम सांभाजी नगर, औरंगाबाद में रहने वाले दीपक नाम के पुलिसवाले के साथ है. मगन ने आरोप आरोप लगाया कि दोनों मिलकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं.
दिव्या और दीपक मांग रहे थे
दिव्या और दीपक, दोनों मिलकर मगन को मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि, एक दिन वह गांव के खेत में गया और एक पेड़ में फांसी लगा कर झूल गया. लेकिन मरने से पहले उसने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने अपनी बीवी और उसके प्रेमी के सारे कारनामों के बारे में बताया. इस वीडियो में उसने बताया कि, ‘दीपक को अपने प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये चाहिए थे. इसके लिए दिव्या और दीपक, मगन पर दबाव डाल रहे थे. मगन ने अपनी मेहनत की कमाई से गेहूं बेचकर डेढ़ लाख रुपये दिए. फिर 9 जून को उसने अपना सोने का कड़ा गिरवी रखकर 2 लाख रुपये और जुटाए, जो दिव्या ने दीपक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए.’
बॉयफ्रेंड संग कर रही थी डांस
वीडियो में मगन ने बताया कि दीपक और दिव्या का लालच यहीं नहीं रुका. वे डेढ़ लाख रुपये और मांगने लगे. इतना ही नहीं, वे मगन पर उसके पिता की हत्या का झूठा इल्जाम लगाकर पैतृक जमीन बेचने का दबाव भी बना रहे थे. मगन इस दबाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. एक दिन दिव्या ने उसे एक वीडियो भेजा, जिसमें वह दीपक के साथ डांस कर रही थी. वीडियो में दोनों अश्लील हरकतें करते नजर आए. यह वीडियो देखकर मगन काफी परेशान हो गया. वह डिप्रेशन में चला गया. वह सोचने लगा कि अब जिंदगी में कुछ बचा ही नहीं.
पति ने बताई आपबीती
मगन ने दो वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर डाल दिए. इन वीडियो में उसने अपनी पूरी कहानी बताई. उसने कहा, ‘मेरी पत्नी और उसका पुलिसवाला बॉयफ्रेंड मुझे इतना परेशान कर रहे हैं कि अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा.’ उसने अपनी मुंहबोली बहन सविता आर्य, जो पानीपत में लड़कियों के लिए काम करती है. मगन ने कहा, ‘बहन, लड़कियां गलत होने पर भी आंसू बहाकर बच सकती हैं, लेकिन लड़के सही होने पर भी अपनी जान दे देते हैं. कुछ काम लड़कों के लिए भी करो.’
परिजन मांग रहे इंसाफ
मगन ने रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम के विधायक बलराम दांगी से भी गुहार लगाई. उसने कहा, ‘मेरे मरने के बाद मेरा बेटा मेरे माता-पिता के पास रहे. मैं आपसे विनती करता हूं कि मेरे घर जाकर मेरे माता-पिता को भरोसा दिलाएं कि मेरा बेटा हमेशा उनके साथ रहेगा.’ उसने पुलिस से भी मांग की कि दिव्या और दीपक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इन वीडियो को बनाने के बाद मगन ने अपने खेत में जाकर फांसी लगा ली. उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा छा गया. मगन के परिजनों ने बताया कि वह उस वीडियो की वजह से बहुत दुखी था, जो दिव्या ने उसे भेजा था. उन्होंने पुलिस से इंसाफ की मांग की.
You may also like
पिता ने जवान बेटे को उतारा मौत के घाट
मंत्रीस्तरीय बैठक में सुतिया जनजातीय संगठनों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव आपके साथः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर गाय बचाने के चक्कर में ट्रक पलटने से लगा जाम
डीसी कार्यालय के कर्मी की सड़क हादसे में मौत