मुंबई की तेज बारिश ने एक बार फिर शहर को जलमग्न कर दिया है. हर जगह पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. आलम ये है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे. मेगास्टार अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित मशहूर बंगला प्रतीक्षा में भी बारिश का पानी भर गया है. यहां पानी घुटनों तक पहुंच गया.
एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन अपनी महंगी और लग्जरी कारों को बारिश के पानी से बचाने के लिए होटल में शिफ्ट कर देते थे. उनके कार कलेक्शन में कई लेक्सस, BMW, बेंटले और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां होती थीं. आज भी अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में कई लग्जरी कारें मौजूद हैं. आइए नजर डालते हैं आज अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं और यह कितना बदल गया है.
Bentley Continental GTमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन के कार कलेक्शन में बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल है. यह दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक है. इसमें 6.0-लीटर का 12-सिलेंडर इंजन है, जो 644 bhp की ताकत और 900 nm टॉर्क देता है. इसकी कीमत 5.23 करोड़ से लेकर 8.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Lexus LX 570बच्चन के गैराज में टोयोटा लैंड क्रूजर और उसकी लग्जरी वर्जन लेक्सस LX570 भी शामिल है. इस कार में 5.7-लीटर V8 इंजन है, जो 383 हॉर्सपावर और 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है. मौजूदा समय में इसकी कीमत 2.82 करोड़ रुपए से शुरू होती है.
Rolls Royce Phantom VIIसबको पता है कि अमिताभ बच्चन को रोल्स रॉयस कारें बेहद पसंद हैं और उनके पास इस ब्रांड की कई कारें रही हैं. इनमें से सबसे खास रोल्स रॉयस फैंटम VII है. इसमें 6.75-लीटर V12 इंजन है, जो 563 बीएचपी की ताकत और 900 एनएम टॉर्क देता है. इसकी कीमत 9 करोड़ से 10.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होती है.
Land Rover Defenderअभिनेता बच्चन के कलेक्शन में पिछली साल लैंड रोवर डिफेंडर भी शामिल हुई है. उन्हें कई बार नई SUV चलाते देखा गया है, जिसे उन्होंने अपने जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट किया था. यह टॉप मॉडल डिफेंडर 130 है, जिसे खास मरून कलर में कस्टमाइज कराया गया है. इसकी कीमत 1.39 करोड़ से 1.46 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Mini Cooper Sबच्चन के गैराज की सबसे छोटी कार है मिनी कूपर S, जिसे उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उन्हें गिफ्ट किया था. इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन है, जो 189 हॉर्सपावर पैदा करता है. इस कार की खासियत है इसका नंबर प्लेट, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2882 पर खत्म होता है.
You may also like
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवानˈ हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2 दिन में 16% बढ़ा, सब्सिडियरी कंपनी का अमेरिकी मार्केट में लिस्टिंग इसकी बड़ी वजह!
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!